महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब महायुति गठबंधन ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच जानिए उस नेता के बारे में जिसने सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।
महाराष्ट्र में शिरपुर विधनासभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीराम वेचन पवारा ने इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है।
आशीराम वेचन पवारा ने यह चुनाव 145944 मतों से जीता। उन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल की है उसके आगे देवेंद्र फडणवीस, सीएम एकनाथ शिंदे और ना ही अजित पवार भी नहीं हैं।
58 साल के आशीराम वेचन पवारा के खिलाफ कोई भी अपराध दर्ज नहीं है। यानि वह राज्य में साफ-सुंदर छवि वाले नेता हैं।
आशीराम वेचन पवारा की अगर संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति Rs 1.6 करोड़ है, जिसमें Rs 70. लाख की चल संपत्ति और 90 लाख की अचल संपत्ति है। वहीं कुछ देनदारी भी है।
सबसे छोटी जीत की बात करें तो मालगांव सेंट्रल विधानसभा सीट से AIMIM के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल को सबसे कम वोटों से जीत मिली है। उन्हें 162 वोटों से जीत मिली है।