Hindi

न शिंदे न फडणवीस और ना अजीत, महाराष्ट्र में यह MLA बना सबसे बड़ा नेता

Hindi

महाराष्ट्र में इन्हें मिली सबसे बड़ी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब महायुति गठबंधन ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच जानिए उस नेता के बारे में जिसने सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara
Hindi

आशीराम वेचन पवारा ने बनाया रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में शिरपुर विधनासभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीराम वेचन पवारा ने इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara
Hindi

शिंदे-फडणवीस और अजित पवार भी पीछे

आशीराम वेचन पवारा ने यह चुनाव 145944 मतों से जीता। उन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल की है उसके आगे देवेंद्र फडणवीस, सीएम एकनाथ शिंदे और ना ही अजित पवार भी नहीं हैं।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara
Hindi

इनके खिलाफ नहीं कोई अपराध दर्ज

58 साल के आशीराम वेचन पवारा के खिलाफ कोई भी अपराध दर्ज नहीं है। यानि वह राज्य में साफ-सुंदर छवि वाले नेता हैं।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara
Hindi

आशीराम वेचन पवारा की संपत्ति

आशीराम वेचन पवारा की अगर संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति Rs 1.6 करोड़ है, जिसमें Rs 70. लाख की चल संपत्ति और  90 लाख की अचल संपत्ति है। वहीं कुछ देनदारी भी है।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara
Hindi

महाराष्ट्र में किसे मिली सबसे छोटी जीत

सबसे छोटी जीत की बात करें तो मालगांव सेंट्रल विधानसभा सीट से AIMIM के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल को सबसे कम वोटों से जीत मिली है।  उन्हें 162 वोटों से जीत मिली है।

Image credits: facebook@Kashiram Vechan Pawara

महाराष्ट्र क्यों है इतना खास,BJP ने बजाया डंका,जानें 10 सबसे अहम बातें

महाराष्ट्र के 'धनकुबेर' की बंपर जीत, रईसी में कहीं नहीं शिंदे-फडणवीस

कहीं घरों में दरवाजे नहीं, कहीं घर-घर कोबरा, अमेजिंग है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट: चाचा अजित पवार को टक्कर दे नहीं पाए युगेंद्र