महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट: चाचा अजित पवार को टक्कर दे नहीं पाए युगेंद्र
Maharashtra Nov 24 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Adobe Stock
Hindi
1. अजित पवार
NCP प्रमुख अजित पवार बारामती सीट से चुनाव जीत गए हैं। वह शरद पवार के भतीजे हैं। अजित पवार ने 100899 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
Image credits: Facebook
Hindi
2. युगेंद्र पवार
बारामती सीट से NCP (शरद पवार) के उम्मीदवार थे। वह अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के पोते हैं। अजित पवार की बड़ी जीत देख पता चलता है कि युगेंद्र अपने चाचा को टक्कर नहीं दे पाए।
Image credits: Facebook
Hindi
3. आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) नेता और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 8801 वोट से भाजपा के मिलिंद मुरली देवड़ा को हराया।
Image credits: Facebook
Hindi
4. मिलिंद देवड़ा
वर्ली सीट से शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा चुनाव हार गए हैं। उन्होंने आदित्य ठाकरे को कड़ी टक्कर दी।
Image credits: Facebook
Hindi
5. अमित ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गए हैं। वह माहिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। यहां शिव सेना (यूबीटी) के महेश बलिराम सावंत को जीत मिली।
Image credits: Facebook
Hindi
6. नितेश राणे
कणकवली सीट से भाजपा प्रत्याशी नितेश राणे 58007 वोट से चुनाव जीत गए हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के छोटे बेटे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
7. नीलेश राणे
कुडाल सीट से शिवसेना प्रत्याशी नीलेश राणे 8176 वोट से चुनाव जीते। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के नाइक वैभव विजय को हराया। नीलेश नारायण राणे बड़े बेटे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
8. अमित देशमुख
अमित देशमुख पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र हैं। वह लातूर शहर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 7398 वोटों के अंतर से जीत गए हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
9. अर्चना पाटिल
शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल लातूर शहर से भाजपा प्रत्याशी थीं। वह 7398 वोटों के अंतर से अमित देशमुख से हार गईं।
Image credits: Facebook
Hindi
10. धीरज देशमुख
लातूर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज देशमुख विलासराव देशमुख के छोटे बेटे हैं। भाजपा के रमेश काशीराम कराड ने उन्हें 6595 वोटों के अंतर से हरा दिया है।