Hindi

महाराष्ट्र: शायना हारीं, जानें 10 प्रमुख महिला उम्मीदवारों का रिजल्ट

Hindi

1. शायना एनसी

मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी शायना एनसी चुनाव हार गईं हैं। कांग्रेस के अमीन पटेल ने उन्हें 34844 वोटों से पराजित किया।

Image credits: Facebook
Hindi

2. यशोमती ठाकुर

तेओसा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यशोमती ठाकुर चुनाव हार गईं हैं। भाजपा के राजेश श्रीरामजी वानखडे ने उन्हें 7617 वोटों से हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

3. श्रीजया चव्हाण

अशोक चव्हाण की बेटी और भाजपा उम्मीदवार श्रीजया चव्हाण भोकर सीट से चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने कांग्रेस के तिरुपति कोंधेकर को 43125 वोटों से हराया।

Image credits: Instagram
Hindi

4. माधुरी सतीश मिसाल

पार्वती सीट से भाजपा प्रत्याशी माधुरी सतीश मिसाल 54660 वोट से चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने  NCP (शरद पवार) की अश्विनी नितिन कदम को हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

5. आदिती तटकरे

श्रीवर्धन सीट से NCP (अजीत पवार) प्रत्याशी आदिती तटकरे चुनाव जीत गईं हैं। NCP (शरद पवार) के अनिल दत्ताराम नवगाणे से उनकी टक्कर हुई। आदिती को 116050 वोट मिले। 

Image credits: Facebook
Hindi

6. मेघना बोर्डीकर

जिंतूर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मेघना बोर्डीकर चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने NCP (शरद पवार) के भाम्बले विजय मणिकराव को 4516 वोट से हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

7. श्वेता महाले

चिखली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्वेता महाले चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने कांग्रेस के राहुल सिद्धविनायक बोंड्रे को 3201 वोटों से हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

8. भाग्यश्री आत्राम

अहेरी विधानसभा सीट से NCP (शरद पवार) की उम्मीदवार भाग्यश्री आत्राम चुनाव हार गईं हैं। यहां एनसीपी (अजित पवार ) के अत्रम धर्मरावबाबा भगवंतराव को जीत मिली है।

Image credits: Facebook
Hindi

9.डॉ. ज्योती गायकवाड़

धारावी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योती गायकवाड़ चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने शिवसेना के राजेश शिवदास खंडारे को 23459 वोटों से हराया।

Image credits: Instagram
Hindi

10. डॉ. हिना विजयकुमार गावित

अक्कलकुवा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. हिना विजयकुमार गावित हार गईं हैं। यहां शिवसेना के अमश्या फुलजी पडवी को जीत मिली है।

Image credits: Instagram

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे से धनंजय तक, जानें बड़े मंत्रियों में कौन जीता

महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे जीते, अजित पवार को चुनौती नहीं दे सके युगेंद्र

कभी भूखे-प्यासे रहते थे लोग, अब महाराष्ट्र के इस गांव में कई करोड़पति

लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने निकलीं ये 7 महिला वोटर्स बनीं मिसाल