महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे जीते, अजित पवार को चुनौती नहीं दे सके युगेंद्र
Maharashtra Nov 24 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:adobe stock
Hindi
1- एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपखाड़ी सीट से 120717 वोट से चुनाव जीते। उन्हें 159060 मिले हैं। शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के केदार प्रकाश दिघे को 38343 वोट मिले।
Image credits: facebook
Hindi
2- देवेंद्र फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे को 39710 वोटों के अंतर से हराया।
Image credits: facebook
Hindi
3-अजित पवार
एनसीपी नेता अजित पवार बारामती से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के योगेंद्र पवार को 100899 वोट से हराया।
Image credits: facebook
Hindi
4- आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख आदित्य ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें 63324 वोट मिले। आदित्य ने शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8801 वोट से हराया।
Image credits: facebook
Hindi
5- अमित ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से चुनाव हार गए। यहां शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महेश बलिराम सावंत को जीत मिली है।
Image credits: facebook
Hindi
6- नाना पटोले
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सकोली से चुनाव लड़े। उन्होंने भाजपा के अविनाश ब्रह्मणकर को 208 वोटों से हराया।
Image credits: facebook
Hindi
7- जीशान सिद्दीकी
एनसीपी (अजित पवार) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी मुंबई के वांद्रा ईस्ट से चुनाव हार गए हैं। शिव सेना (UBT) के वरुण सतीश सरदेसाई ने उन्हें 11365 वोट से हराया।
Image credits: instagram
Hindi
8- चंद्रशेखर बावनकुले
कामठी सीट पर भाजपा के सीनियर नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के सुरेश भोयर को 40946 वोटों से हराया।
Image credits: facebook
Hindi
9- नवाब मलिक
एनसीपी (अजीत पवार) के सीनियर नेता नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव हार गए हैं। SP के अबू आजमी को यहां जीत मिली है। 15501 वोट लाकर मलिक चौथे स्थान पर रहे।
Image credits: facebook
Hindi
10- युगेंद्र पवार
युगेंद्र पवार शरद पवार के पोते हैं। वह अजीत पवार के भाई श्रीनिवास पवार के पुत्र हैं। चुनाव में चाचा अजीत पवार से हार गए हैं।