Hindi

महाराष्ट्र के इस गांव में नहीं 1 भी मच्‍छर, हर घर में रहता करोड़पति!

Hindi

महाराष्ट्र चुनाव में करोड़पति गांव की चर्चा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर वोटिंग हो रही है। गांव से शहर तक लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। इसी बीच जानिए महाराष्ट्र के उस गांव के बारे में जहां करोड़पति रहते

Image credits: Our own
Hindi

100 से ज्यादा परिवार तो करोड़पति

महाराष्ट्र का यह सबसे अमीर गांव अहमदनगर ज़िले में स्थित है, हिवरे बाज़ार गांव है। यहां रहने वाला हर शख्स अमीर है। करीब 100 से ज्यादा परिवार तो करोड़पति हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हिवरे बाज़ार गांव में 305 परिवार

हिवरे बाज़ार गांव में 305 परिवार रहते हैं और यहां की आबादी 1,250 के आस-पास है। जिसमें कई परिवारों की सालाना इनकम 10 लाख से ज्यादा है।

Image credits: Our own
Hindi

दो वक्त की रोटी के लिए थे मोहताज

1990 में गांव में इतनी गरीबी थी कि लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थे। सूखे की मार में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं होता था। कई परिवार तो पलायन कर गए।

Image credits: Our own
Hindi

एकजुट होकर गांव को बनाया संपन्न

गांव के लोगों ने फिर एकजुट होकर मेहनत की और बारिश भी होने लगी। इसके बाद किसान सब्जी उगाने लगे, नई किस्म की खेती करते। फिर इनकी आमदनी बढ़ने लगी।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम मोदी भी गांव की कर चुके तारीफ

आज हिवरे गांव संपन्न है सड़क से लेकर स्कूल और अस्पताल तक हैं। दूसरे गांव के लोग यहां रोजगार लेने आते हैं। पीएम मोदी भी ‘मन की बात’ में गांव की तारीफ कर चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हिवरे गांव में नहीं एक भी मच्छर

हिवरे गांव में एक मच्छर तक नहीं है। इतना ही नहीं जो एक मच्छर ढूढ़ंकर लाता है उसे इनाम में 400 रुपए मिलते हैं। गांव में चारों तरफ हरियाली और सफाई देखने को मिलती है।

Image Credits: Our own