Hindi

अक्षय से जान अब्राहम तक, महाराष्ट्र में किस-किस सेलेब्स ने डाला वोट

Hindi

कई फिल्मी सितारों ने डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अन्य फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान, सभी नागरिकों से वोट देने की अपील की। देखें उनकी फोटो और जानें उनके संदेश।

Image credits: Twitter
Hindi

सचिन तेंदुलकर ने परिवार संग किया मतदान

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, अपनी पत्नी डॉ अंजली तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ आज वोट डालने पहुंचे। तीनों वोटिंग के बाद सभी से मतदान की अपील की।

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय कुमार ने की सराहना

अभिनेता अक्षय कुमार ने मतदान के बाद कहा कि मतदान केंद्रों पर इस बार बेहतरीन व्यवस्था की गई है। उन्होंने हर नागरिक से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Image credits: Twitter
Hindi

मां के साथ वोट डालने पहुंचे रितेश और जेनेलिया देशमुख

रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने भी वोट दिया। रितेश ने कहा, "मतदान एक नागरिक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हर किसी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।"

Image credits: Twitter
Hindi

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने डाला वोट

इस मौके पर बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जनता से वोट देने की अपील की।

Image credits: Twitter
Hindi

प्राजक्ता माली और सोनाली कुलकर्णी की अपील

अभिनेत्री प्राजक्ता माली ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की। आप भी वोट जरूर करें। वहीं सोनाली कुलकर्णी ने लिखा, आज सही चयन करें। यह दिन आपके भविष्य को तय करेगा।

Image credits: Twitter
Hindi

कबीर खान ने वोट डालकर दिया ये मैसेज

निर्माता एवं निर्देशक कबीर खान ने मतदान के बाद अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "मेरा वोट प्रगतिशील महाराष्ट्र के लिए है।" 

Image credits: Twitter
Hindi

फरहान अख्तर ने भी किया मतदान

फिल्म निर्माता, निर्देश एवं एक्टर फरहान अख्तर ने भी बुधवार को महाराष्ट्र के विकास के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि वोट जरूर करें, ये आपकी और आपके राज्य की प्रगति के लिए जरूरी है।

Image credits: Twitter
Hindi

परेश रावल पहुंचे वोट डालने

दमदार अभिनेता, पूर्व सांसद और बीजेपी नेता परेश रावल ने भी बुधवार को मुंबई में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने सभी से इस महापर्व में हिस्सा लेने का आहवान किया। 

Image credits: Twitter
Hindi

जोया अख्तर ने दिखाया इंक लगी फिंगर

एक्टर फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग की और बाहर निकलकर अपनी इंक लगी फिंगर दिखाई।

Image credits: Twitter
Hindi

राजकुमार राव भी पहुंचे वोट डालने

 फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और स्याही वाली अंगुली दिखाते तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। 

Image credits: Twitter
Hindi

कार्तिक आर्यन ने डाला वोट

भूलभुलैया फेम एक्टर कार्तिक आर्यन भी बुधवार को मतदान के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए घर से निकले। उन्होंने अपनी वोटिंग इंक फिंगर दिखाते हुए वोटरों को घर से निकलकर वोट देने को कहा।

Image credits: Twitter
Hindi

तम्मना भाटिया ने वोटिंग फिंगरर वाली फोटो शेयर की

बालीवुड एवं दक्षिण फिल्मी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी वोट डालकर अपना फोटो शेयर किया। 

Image credits: Twitter
Hindi

अली फजल ने किया मतदान

मिर्जापुर से चर्चा में आए अभिनेता अली फजल भी वोटिंग महापर्व का हिस्सा बने। उन्होंने सुबह ही अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला।

Image credits: Twitter

ऑरेज टीशर्ट पहन वोट डालने पहुंची सारा तेंदुलकर, टिकी हर नजर-कौन था साथ

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी जंग की जानें 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र चुनाव: BJP हो या कांग्रेस, चर्चा में रहे इन नेताओं के बयान

कौन हैं अनिल देशमुख? जानें उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने पहलू