Hindi

महाराष्ट्र चुनाव: BJP हो या कांग्रेस, चर्चा में रहे इन नेताओं के बयान

Hindi

मुद्दों से ज्यादा नारों और नैरेटिव का बोलबाला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मुद्दों से ज्यादा नारों और नैरेटिव का बोलबाला। जानें 'राम, कृष्ण, हरी' से लेकर 'बंटेंगे तो कटेंगे' तक के नारों का राजनीतिक महत्व।

Image credits: Our own
Hindi

मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे रहे राजनैतिक दल

शरद पवार से लेकर देवेंद्र फडणवीस और राहुल गांधी तक, हर कोई नए नारों से मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटा रहा। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने पैंतरे आजमाए।

Image credits: Our own
Hindi

नास्तिक कहने वाले भी लेते रहे भगवान का नाम

शरद पवार, जो कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी नास्तिकता की बात स्वीकार चुके हैं, उनके चुनाव अभियान में राम, कृष्ण, हरी जैसे धार्मिक नारों की गूंज सुनाई दे रही है।

Image credits: Our own
Hindi

शरद पवार का राम-कृष्ण-हरि के नारे पर बाजवा तुतारी

बारामती में भतीजे अजीत पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार के प्रचार में पहुंचे शरद पवार और सुप्रिया सुले ने मंच से राम-कृष्ण-हरी का नारा दिया। जवाब में श्रोताओं ने बाजवा तुतारी कहकर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

वारकरी संप्रदाय को लुभाने की कोशिश

यह नारा राज्य के वारकरी संप्रदाय को आकर्षित करने की रणनीति मानी जा रही है। यह संप्रदाय हर साल पंढरपुर के विट्ठल मंदिर की यात्रा करता है, जिसमें वे राम, कृष्ण, हरी का जाप करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

"बंटेंगे तो कटेंगे" की रही चर्चा

बीजेपी का "बंटेंगे तो कटेंगे" और "एक हैं, तो सेफ हैं" जैसे नारे भी चर्चा में हैं। विपक्षी दलों और यहां तक कि बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी इन नारों पर सवाल उठाए।

Image credits: Our own
Hindi

फडणवीस ने किया बचाव तो राहुल गांधी ने अडाणी से जोड़ा

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इन नारों को इतिहास से जोड़ते हुए समर्थन दिया, जबकि राहुल गांधी ने "एक हैं, तो सेफ हैं" को अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया।

Image credits: Our own
Hindi

रेड बुक और अर्बन नक्सल विवाद

राहुल गांधी की संविधान की लाल किताब को बीजेपी ने "रेड बुक" और "अर्बन नक्सल" से जोड़कर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।

Image credits: Our own
Hindi

गद्दार और खोखा शब्दों का उपयोग

विपक्ष ने गद्दार और खोखा शब्दों का जमकर इस्तेमाल किया। शिवसेना (UBT) ने एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों को गद्दार बताया, जबकि "50 खोखा" का इस्तेमाल उनके भ्रष्टाचार के आरोपों पर किया।

Image credits: Our own
Hindi

मुस्लिम नेताओं पर विवादित कमेंट

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर "रजाकार" शब्द का उपयोग करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें रजाकारों का वंशज बताया।

Image Credits: Our own