7 तस्वीरों में देखिए CM शिंदे की बहू, 1 सीक्रेट उनका हर कोई नहीं जानता
Maharashtra Nov 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
CM शिंदे के लिए प्रचार कर रहीं बहू
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने परिवार समेत प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे की कोपरी-पाचपाखाडी सीट पर उनकी बहू भी प्रचार कर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
सांसद की पत्नी हैं वृषाली शिंदे
CM शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को तो हर कोई जानता है। वह मुंबई की कल्याण सीट से तीन बार से बीजेपी से सांसद हैं। लेकिन उनकी बहू वृषाली शिंदे को कम लोग जानते हैं।
Image credits: social media
Hindi
16 नवंबर 2016 को हुई थी शादी
श्रीकांत शिंदे और वृषाली शिंदे की शादी 16 नवंबर 2016 को हुई थी। जिसमें महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता और अभिनेता मेहवान बने थे। कम लोगों को पता है श्रीकांत और वृषाली कब--कैसे मिले।
Image credits: social media
Hindi
शिंदे की पत्नी ने बहू को किया था फाइनल
एक इंटरव्यू के दौरान वृषाली शिंदे बताया था कि श्रीकांत की मां ने मुझे एक पार्टी-फंक्शन में देखा था। इसके बाद उन्होंने सोच लिया था कि यही लड़की उनके घर की बहू बनेगी।
Image credits: social media
Hindi
सत्यनारायण कथा के बहाने घर आई थीं वृषाली
श्रीकांत की मां ने एक रिश्तेदार के जरिए वृषाली और उनकी मां को सत्यनारायण कथा के बहाने पहली बार घर बुलाया था। वृषाली उनके घर पहुंची तो वह हैरान थीं, क्योंकि कथा का आयोजन नहीं था।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे हुई श्रीकांत और वृषाली ती मुलाकात
वृषाली ने बताया कि श्रीकांत की मां ने मुझसे कहा-हम तुम्हें अपनी बहू बनाना चाहते हैं। परिवार से बात कर लेंगे। इसके बाद श्रीकांत से मुलाकात कराई तो दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया।