चीफ जस्टिस की पत्नी होकर भी सताता है एक डर, हर रात रखती हैं उस पर नजर
Maharashtra Nov 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
CJI चंद्रचूड़ का आखिरी फैसला यादगार
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हो गए। 10 नवंबर को उनके कार्यकाल का अंतिम दिन था। CJI चंद्रचूड़ अपने आखिरी फैसले 'बुलडोजर' को लेकर चर्चा में हैं।
Image credits: social media
Hindi
'बुलडोजर जस्टिस मंजूर नहीं'
डीवाई चंद्रचूड़ अपने कार्यकाल के दौरान दिए ऐतिहासिक फैसलों में चर्चा में रहे। आखिरी दिन उन्होंने कहा कि उन्हें 'बुलडोजर जस्टिस मंजूर नहीं' इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।
Image credits: social media
Hindi
CJI की पत्नी कल्पना दास पेशे से वकील
बता दें कि चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास हैं जो कि पेशे से वकील हैं और वह लंबे समय तक ब्रिटिश काउंसिल के लिए काम करती रही हैं। उन्होंने भारत में कई चर्चित केस के लिए वकालत की है।
Image credits: social media
Hindi
CJI चंद्रचूड़ की पत्नी को एक डर
भारत के चीफ जस्टिस सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं। उनके फैसले सभी को डर लगता है, क्योंकि उनका फैसला सर्वमान्य होता है, लेकिन इसके बाद भी चंद्रचूड़ की पत्नी को एक डर हमेशा सताता था।
Image credits: social media
Hindi
CJI की पत्नी f
एक इंटरव्यू में चंद्रचूड़ ने कहा था-मेरे बेडरूम में हर तरफ किताबे रखी हैं। मेरी पत्नी को इसी बात का डर लगता है कि कहीं यह किताबे हमारे ऊपर नहीं गिर जाएं। वह हर समय नजर रखती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
DY चंद्रचूड़ के 4 बच्चे, बेटियां हैं स्पेशल
मुख्य न्यायधीश रहे चंद्रचूड़ मूल रूप से महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिसमें दे बेटे तो दो बेटियां उन्होंने गोद ले रखी हैं, जो कि स्पेशल चाइल्ड हैं।
Image credits: social media
Hindi
DY चंद्रचूड़ ने की हैं दो शादियां
चंद्रचूड़ ने दो शादियां की थीं, उनकी पहली पत्नी का साल 2007 में कैंसर बीमारी से निधन हो गया था। पहली बीवी से ही उनको दे बेटे अभिनव और चिंतन हैं, दोनों वकील हैं।