Hindi

वो दिन जिसे भुलाए नहीं भूलते CM शिंदे, याद करते ही छलक जाते हैं आंसू

Hindi

सीएम शिंदे की जिंदकी का सबसे बुरा दिन

सीएम एकनाथ शिंदे महाराष्‍ट्र में आज सबसे बड़े नेता हैं। वह फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन शिंदे की जिदंगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब वो राजनीति छोड़ने वाले थे।

Image credits: social media
Hindi

शिंदे के एक बेटा-बेटी की हो चुकी है मौत

दरअसल, यह घटना आज से 24 साल पुरानी है। जब जून के महीने में उनकी आंखों के सामने सतारा नाव हादसे में उनके एक बेटा और एक बेटी की डूबने से मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

जब शिंदे राजनीति छोड़ने का कर चुके थे फैसला

दोनों बच्चों के इस तरह जान के बाद एकनाथ शिंदे ने फैसला कर लिया था कि वह अब राजनीति नहीं करेंगे। क्योंकि उनका परिवार पूरी तरह बिखर चुका था।

Image credits: social media
Hindi

शिंदे को वापस राजनीति में लाया था यह शख्स

एकनाथ शिंदे को दोबारा राजनीति में उनके बेहद करीबी और राजनीतिक गुरू आनंद दीघे लेकर आए थे। उनकी बात मानकर वह शिवसेना से फिर से जुड़े थे।

Image credits: social media
Hindi

उस दिन को याद कर भावुक हो जाते हैं शिंदे

सीएम शिंदे जब कभी उस हादसे को याद करते हैं तो भावुक हो जाते हैं। आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। कई बार वह इस घटना का जिक्र भी कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीएम शिंदे के बेटा-बहू

अब सीएम शिंदे के परिवार में उनकी पत्नी लता शिंदे और बेटा-बहू और एक नाती है। बेटा  श्रीकांत भी पिता की तरह राजनीति में है, जो कि कल्याण सीट से सांसद हैं।

Image credits: social media

चीफ जस्टिस की पत्नी होकर भी सताता है एक डर, हर रात रखती हैं उस पर नजर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: चाचा-भतीजे से लेकर पति-पत्नी तक आमने-सामने

MVA का 'महाराष्ट्रनामा': जानें जनता के लिए क्या हैं 5 बड़े वादे?

महाराष्ट्र BJP का विजन 2029: 7 बड़े वादे, जो बदल देंगे राज्य की सूरत