Hindi

साड़ी-सूट में गजब लगती है इस डिप्टी CM की पत्नी, तमाम हीरोइनें भी फीकी

Hindi

कन्हैया कुमार ने अमृता फडणवीस पर कसा तंज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता को लेकर तंज कसा।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

पेशे से बैंकर हैं देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता

देवेन्द्र फडणवीस दक्षिण पश्चिम नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वो यहां से 2014 और 2019 में जीत चुके हैं। वहीं, उनकी पत्नी अमृता पेशे से बैंकर हैं।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

क्लासिकल सिंगर भी हैं अमृता फडणवीस

इसके अलावा अमृता फडणवीस क्लासिकल सिंगर भी हैं। अमृता प्रकाश झा की मूवी 'जय गंगाजल' के गाने 'सब धन माटी' को गाया है।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए गाना गा चुकी हैं अमृता

अमृता फडणवीस ने 2020 में एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए 'अलग मेरा ये रंग है' गाना गाया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

नागपुर के मशहूर डॉक्टर दंपती की बेटी हैं अमृता

अमृता नागपुर के मशहूर डॉक्टर चारु रानाडे और आई स्पेशलिस्ट डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं। देवेंद्र फडणवीस से उनकी पहली मुलाकात शैलेष जोगलेकर के घर पर हुई थी।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

पहली मुलाकात में ही अमृता पर फिदा हो गए थे देवेन्द्र फडणवीस

पहली मुलाकात में ही देवेन्द्र फडणवीस अमृता को दिल दे बैठे थे। बाद में दिसंबर, 2005 में दोनों ने शादी कर ली।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

नागपुर के बॉटनिकल गार्डन में हुई थी अमृता-देवेन्द्र की शादी

अमृता-देवेन्द्र फडणवीस की शादी नागपुर के बॉटनिकल गार्डन में हुई थी। इसमें उन्होंने झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को बुलाया था।

Image credits: Instagram/amruta.fadnavis
Hindi

15 साल की बेटी दिविजा की मां हैं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा है। 15 साल की दिविजा भी अपनी मां की तरह सुंदरता और सादगी के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram/divijafadnavis

7 तस्वीरों में देखिए CM शिंदे की बहू, 1 सीक्रेट उनका हर कोई नहीं जानता

वो दिन जिसे भुलाए नहीं भूलते CM शिंदे, याद करते ही छलक जाते हैं आंसू

चीफ जस्टिस की पत्नी होकर भी सताता है एक डर, हर रात रखती हैं उस पर नजर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: चाचा-भतीजे से लेकर पति-पत्नी तक आमने-सामने