Hindi

महाराष्ट्र: क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 10 नेताओं का रिजल्ट, अजित पवार जीते

Hindi

1. अजित अनंतराव पवार

एनसीपी प्रमुख अजित पवार बारामती सीट से 100899 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उनके खिलाफ 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

2. नितेश नारायण राणे

कणकवली सीट से भाजपा प्रत्याशी नितेश नारायण राणे 38 आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। वह 58007 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

3. संजय चंदुकाका जगताप

पुरंदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय चंदुकाका पर 27 केस दर्ज हैं। वह चुनाव हार गए हैं। शिवसेना के विजयबापू शिवतारे ने उन्हें 24188 वोटों से हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

4.बंटी बाबा शेलके

नागपुर सेंट्रल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बंटी बाबा के खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। वह चुनाव हार गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

5. पचपुते विक्रम बबनराव

श्रीगोंदा सीट से भाजपा उम्मीदवार पचपुते विक्रम 21 केस में आरोपी हैं। वह 36827 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

6. नरेंद्र मेहता

मीरा भयंदर सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने 60433 वोटों से कांग्रेस के मुजफ्फर हुसैन को हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

7. ओमी पप्पू कालानी

उल्हासनगर सीट से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार ओमी पप्पू कालानी 15 आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। भाजपा के आयलानी कुमार उत्तमचंद ने उन्हें  30754 वोटों से हराया।

Image credits: Facebook
Hindi

8. अनिरुद्ध उर्फ ​​बबलुभाऊ सुभानराव देशमुख

अचलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चुनाव हार गए हैं। यहां भाजपा के प्रवीण वसंतराव तायडे को जीत मिली है।

Image credits: Facebook
Hindi

9. अद्वय (आबा) प्रशांत हीरे

मालेगांव बाहरी सीट से शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार प्रशांत 14 मामलों में आरोपी हैं। वह चुनाव हार गए हैं। शिवसेना के दादाजी दगडू भुसे को यहां जीत मिली है।

Image credits: Election Commission
Hindi

10. दीपकाबा बापूसाहेब सालुंखे

संगोला सीट से शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रत्याशी दीपकाबा के खिलाफ 14 केस दर्ज हैं। वह चुनाव हार गए हैं। 

Image credits: Instagram

महाराष्ट्र चुनाव: 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों का रिजल्ट, पराग शाह जीते

महाराष्ट्र: शायना हारीं, जानें 10 प्रमुख महिला उम्मीदवारों का रिजल्ट

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे से धनंजय तक, जानें बड़े मंत्रियों में कौन जीता

महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे जीते, अजित पवार को चुनौती नहीं दे सके युगेंद्र