महाराष्ट्र के 'धनकुबेर' की बंपर जीत, रईसी में कहीं नहीं शिंदे-फडणवीस
Maharashtra Nov 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
महाराष्ट्र में सबसे अमीर विधायक पराग शाह
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। महायुति गठबंधन का सरकार बनना तय हो गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह चुनाव जीत गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
बीजेपी के सिटिंग विधायक हैं पराग शाह
कारोबारी पराग शाह अभी बीजेपी के सिटिंग विधायक हैं। पार्टी ने उनको घाटकोपर ईस्ट से उतारा था, उन्होंने यह चुनाव कांग्रेस की जाधव राखी हरिश्चंद्र से 34999 वोटे से जीत लिया है।
Image credits: social media
Hindi
5 साल में 576 फीसदी बढ़ी संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 3382.7 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। 2019 में शाह के पास 500 करोड़ की संपत्ति थी। लेकिन 5 साल में उनकी संपत्ति छह गुना यानी 576.6 फीसदी बढ़ी।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई में रियल स्टेट का करते काम
बता दें कि कारबारी पराग शाह का मुख्य बिजनेस मुंबई में रियल स्टेट का है। उनकी कंपनी का नाम ‘मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ है।
Image credits: social media
Hindi
पराग शाह की पत्नी भी करोड़पति
पराग शाह की पत्नी भी करोड़पति हैं, उनके पास 1136 करोड़ की संपत्ति है। शाह ने नामांकन दाखिल करते समय हलफनामे में यह जानकारी दी थी।
Image credits: social media
Hindi
शिंदे-फडणवीस भी पराग शाह से पीछे
बता दें कि शाह के पास जितनी संपत्ति है उतनी ना तो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के पास है और ना ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास है।