Hindi

जब इस युवा नेता ने इंदिरा गांधी स्कूल में जाने से कर दिया था इनकार

Hindi

देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक सफर और बचपन की कहानी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद, जानिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक सफर और बचपन की कहानी, जब इमरजेंसी के दौरान उन्होंने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल छोड़ दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच विधानसभा स्तर की पहली लड़ाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यह चुनाव महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच विधानसभा स्तर की पहली लड़ाई   है।

Image credits: Facebook
Hindi

दिलचस्प है देवेंद्र फडणवीस

चुनाव के माहौल में प्रमुख राजनीतिक नेताओं की जीवन यात्रा को समझने का यह सबसे अच्छा समय है। ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की कहानी काफी दिलचस्प है।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता को देखकर RSS से जुड़े देवेंद्र

देवेंद्र का जन्म 22 जुलाई 1970 को नागपुर में मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ। पिता गंगाधरराव जनसंघ से जुड़े महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य थे। देवेंद्र भी बचपन RSS से जुड़े थे।

Image credits: Facebook
Hindi

कहां हुई देवेंद्र की शुरूआती शिक्षा?

अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा के वर्षों में उन्होंने नागपुर में इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला लिया, लेकिन यह तब बदल गया,जब 1970 के दशक में देश के इतिहास का एक काला अध्याय शुरू हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

इमरजेंसी में गिरफ्तार हो गए थे देवेंद्र के पिता

जून 1975 में लगाई गई इमरजेंसी के दौरान, जिसमें विपक्षी नेताओं की सामूहिक गिरफ्तारी हुई थी, फडणवीस के पिता गंगाधर राव को एक विरोध रैली से गिरफ्तार किया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता की गिरफ्तारी से नाराज देवेंद्र ने छोड़ दिया स्कूल

इससे बालक देवेंद्र के मन में इस तरह का विद्रोह पैदा हुआ कि उसने उस व्यक्ति के नाम पर बने स्कूल में जाने से इनकार कर दिया, जो उसके पिता को जेल में डालने के लिए जिम्मेदार था।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिरकार सरस्वती विद्यालय में हुआ देवेंद्र का एडमीशन

उनके दृढ़ निश्चय ने आखिरकार उन्हें सरस्वती विद्यालय ( RSS के स्कूल) नामक दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाया। राजनीति में प्रवेश करने से पहले फडणवीस ने LLB और MBA की डिग्री हासिल की।

Image credits: Facebook
Hindi

ABVP से जुड़े थे देवेंद्र फडणवीस

​​राजनीति में कदम रखें कई अन्य भाजपा नेताओं की तरह फडणवीस का पार्टी में करियर RSS की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ काम करने से पहले का है।

Image credits: Facebook
Hindi

सबसे कम उम्र के पार्षद, मेयर और CM बनने का है रिकार्ड

21 साल की उम्र में वे नागपुर नगर निगम के सबसे कम उम्र के नगर पार्षद बने। 1997 में वे नागपुर के सबसे कम उम्र के मेयर भी बने और इस पद पर लगातार दो कार्यकाल पूरे किए।

Image credits: Facebook
Hindi

2010 में महाराष्ट्र भाजपा के महासचिव बने

2010 में वे महाराष्ट्र भाजपा के महासचिव बने। 3 साल बाद उन्होंने राज्य इकाई की कमान संभाली। वे वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पहली बार 1999 में विधायक बने देवेंद्र

वे पहली बार 1999 में विधायक बने। 2014 में 44 साल की उम्र में महाराष्ट्र के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने। उनसे पहले शरद पवार थे, जो 1978 में 38 साल की उम्र में CM बने थे।

Image credits: Facebook
Hindi

अमृता रानडे से की है देवेंद्र फडणवीस ने शादी

देवेन्द्र फडणवीस ने 2006 में अमृता रानडे से शादी की। इनकी एक बेटी दिविजा फडणवीस है। अमृता नागपुर के एक्सिस बैंक में एसोसिएट उपाध्यक्ष हैं। रानडे के माता पिता नागपुर में डॉक्टर हैं।

Image Credits: Facebook