महाराष्ट्र के जाने-माने नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया। हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया, जो पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल मामलों में संलिप्त है।
बाबा सिद्दीकी का सलमान खान के करीबी होने के कारण, इस घटना ने सलमान खान की सुरक्षा को चिंताजनक बना दिया है। सवाल यह है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना सलमान खान हो सकते हैं?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को भी लगातार धमकियां देता आ रहा है। जानिए कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी क्यों है और इसमें बाबा सिद्दीकी की हत्या का क्या कनेक्शन है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी और बिश्नोई गैंग की सलमान से दुश्मनी ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
सलमान खान पर 1998 में कांकाणी में ब्लैकबक का शिकार का आरोप लगा। बिश्नोई समुदाय ब्लैकबक को पवित्र मानता है, ने नाराजगी जताई।इसी से जुड़े लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी।
2024 में सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाई गईं, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। ब्लैकबक मामले का बदला लेने की कोशिश के चलते मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी।
पंजाब के धन्तारावाली गांव का लॉरेंस चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट पॉलिटिक्स से अपराध में आया। जेल में होकर भी अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा। उसके साथी अपराधों को अंजाम दे रहे।
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की गहरी दोस्ती थी।कई कार्यक्रमों में साथ दिखते थे। सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग अब सलामन को निशाना बना सकता है, जिससे सलमान पर खतरा बढ़ गया है।
बिश्नोई गैंग का सदस्य गोल्डी बराड़, जो कनाडा में है, ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद गैंग का आतंक और बढ़ गया। अब यह सलमान खान को भी निशाना बना सकता है।
यह गैंग जेल से भी ऑपरेशन चला रहा है। उद्देश्य धमकी देकर पैसे उगाही और दुश्मनों का खात्मा है। सलमान के खिलाफ यह गैंग लंबे समय से साजिश रच रहा है और अब यह और भी खतरनाक हो चुका है।
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन जैसी गैंग्स के कमजोर होने के बाद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग खाली जगह भरने की कोशिश कर रहा है, खासकर बॉलीवुड और राजनीति के लोगों को निशाना बनाकर।