महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। सलमान खान को भी लगातार धमकी दे रहा है। कहा जा रहा है कि उसका अलग टारगेट मुंबई पर कब्जा है।
माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड और बिल्डर लॉबी में धाक जमाना चाहता है। उसके काम करने का तरीका एकदम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जैसा ही है।
दाऊद की शुरुआत छोटे-मोटे क्राइम, लूटपाट और फर्जीवाड़े से हुई, जबकि लॉरेंस मारपीट और धमकी देने से क्रिमिनल बना।
दाऊद ने छोटा राजन साथ मिलकर नेटवर्क बढ़ाया, 500 से ज्यादा गुर्गे बनाए। जबकि लॉरेंस गोल्डी बरार के साथ नेटवर्क बढ़ा रहा है, जो कनाडा में है, उसके गुर्गों की संख्या 700 है।
दाऊद इब्राहिम के गैंग ने सबसे ज्यादा पैसा फिरौती और वसूली से बनाया। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई फिरौती से सबसे ज्यादा कमाई करता है।
भारत से भागने के बाद दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान, दुबई के अलावा मिडिल ईस्ट में नेटवर्क बढ़ाया था। लॉरेंस बिश्नोई भी कनाडा, अमेरिका, दुबई और पाकिस्तान तक नेटवर्क फैला चुका है।
कुछ जानकारों का मानना है कि दाऊद इब्राहिम का साम्राज्य ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन रैकेट के दम पर था, लॉरेंस भी ठीक इसी तरह आगे बढ़ रहा है।उसका टारगेट मुंबई कब्जाना है