Hindi

बाबा सिद्दीकी: बिहार के एक घड़ी मैकेनिक का बेटा कैसे बना इतना ताकतवर

Hindi

बिहार के एक गांव में बीता बाबा सिद्दीकी का बचपन

बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर, 1958 को बिहार के एक गांव में हुआ था। पिता अब्दुल रहीम के साथ 5 साल की उम्र तक उनका बचपन गांव मांझा थाना के शेख टोली में बीता।

Image credits: Instagram/baba siddique
Hindi

मुंबई में घड़ी मैकेनिक का काम करते थे बाबा सिद्दीकी के पिता

इसके बाद बाबा सिद्दीकी के पिता काम-धंधे की तलाश में मुंबई चले आए और यहां बांद्रा ईस्ट में घड़ी मैकेनिक का काम करने लगे।

Image credits: Instagram/Baba Siddique
Hindi

बाबा सिद्दीकी का असली नाम जियाउद्दीन

बाबा सिद्दीकी का असली नाम जियाउद्दीन है। शुरुआत में वो अपनी पढ़ाई के साथ ही पिता के साथ घड़ियां सुधारने का काम किया करते थे।

Image credits: Instagram/baba siddique
Hindi

1977 में कांग्रेस की यूथ विंग NSUI से जुड़े बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी 1977 में जब मुंबई के एमएमके कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तो उसी दौरान वो कांग्रेस की यूथ विंग NSUI के संपर्क में आए और संगठन से जुड़ गए।

Image credits: Instagram/Baba Siddique
Hindi

1980 में युवा कांग्रेस महासचिव बने Baba Siddique

पॉलिटिक्स में रुचि होने की वजह से वो इसमें सक्रिय भागीदारी निभाते, जिसकी वजह से 1980 में उन्हें बांद्रा का युवा कांग्रेस महासचिव बना दिया गया।

Image credits: Instagram/Baba Siddique
Hindi

2 बार मुंबई के बांद्रा से पार्षद चुने गए बाबा सिद्दीकी

दो साल बाद ही 1982 में बाबा सिद्दीकी को NSUI बांद्रा रीजन का प्रेसिडेंट बनाय गया। इसके बाद वो 2 बार वहां से नगर निगम चुनाव लड़के पार्षद बने।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस के टिकट से लगातार 3 बार विधायक बने

इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया और 1999, 2004 और 2009 में बाबा सिद्दीकी लगातार तीन बार कांग्रेस से विधायक बने।

Image credits: social media
Hindi

बाद में कांग्रेस छोड़ अजित पवार की NCP में हुए शामिल

बाद में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की पार्टी NCP का हाथ थाम लिया। उनके बेटे जीशान फिलहाल बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाबा सिद्दीकी के एक इशारे पर उमड़ता था पूरा बॉलीवुड

बाबा सिद्दीकी के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉलिटिक्स से लेकर मुंबई के तमाम फिल्म स्टार्स उनके एक इशारे पर दौड़े चले आते थे।

Image Credits: social media