Hindi

क्या होती है Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें किसे और क्यों मिलती है?

Hindi

आखिर किसे मिलती है Y कैटैगरी सुरक्षा

Y कैटेगरी की सुरक्षा भारत सरकार उन लोगों को देती है, जिन्हें जान का खतरा होता है। ये सिक्योरिटी लेवल की फोर्थ स्टेज है।

Image credits: social media
Hindi

Y कैटेगरी सिक्योरिटी में कितने लोग होते हैं?

Y-कैटेगरी की सिक्योरिटी में 11 लोग होते हैं। इनमें से 1 से 2 पुलिस ऑफिसर होते हैं। इसके तहत 2 निजी सुरक्षा अधिकारियों का ऑफर भी दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

CRPF या स्टेट पुलिस के लोग देते हैं सुरक्षा

वाई श्रेणी की सुरक्षा में ज्यादातर CRPF या फिर स्टेट पुलिस फोर्स के लोग होते हैं। इसमें सिक्योरिटी कवर के साथ एक कार मिलती है, जो हाई सिक्योरिटी से लैस होती है।

Image credits: social media
Hindi

किन्हें मिलती है Y कैटेगरी की सुरक्षा

सीनियर लीडर, जज और ऐसे VIP लोग जिनकी जान को खतरा होता है, उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा दी जाती है। कुछ कंडीशन में ये सिक्योरिटी मशहूर सेलेब्स, पत्रकारों और बिजनेसमैन को भी दी जाती है।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

बाबा सिद्दीकी को भी मिली थी Y-कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि बाबा सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के वक्त उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर चलाईं 6 राउंड गोलियां

इस दौरान ऑटो से पहुंचे 3 शूटरों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें 2 गोली पेट और 1 सीने में लगी। तीनों शूटर्स ने अपना चेहरा ढंक रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

3 शूटर गिरफ्तार, तीसरा फरार

पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में शूटर्स ने बताया कि वे पिछले 2 महीने से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

सलमान खान की सिक्योरिटी हुई और टाइट

बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले ही सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग करा चुका है।

Image credits: instagram

लॉरेंस बिश्नोई: क्या है सलमान खान और बाबा सिद्दीकी से अदावत की वजह?

सामने आई बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की पहली तस्वीर, कौन हैं तीनों शूटर?

पटना में जन्में मुंबई में कमाया नाम, जानें कौन थे बाबा सिद्दीकी

13 फोटोज में देखिए रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने कौन-कौन VIP पहुंचा