Y कैटेगरी की सुरक्षा भारत सरकार उन लोगों को देती है, जिन्हें जान का खतरा होता है। ये सिक्योरिटी लेवल की फोर्थ स्टेज है।
Y-कैटेगरी की सिक्योरिटी में 11 लोग होते हैं। इनमें से 1 से 2 पुलिस ऑफिसर होते हैं। इसके तहत 2 निजी सुरक्षा अधिकारियों का ऑफर भी दिया जाता है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा में ज्यादातर CRPF या फिर स्टेट पुलिस फोर्स के लोग होते हैं। इसमें सिक्योरिटी कवर के साथ एक कार मिलती है, जो हाई सिक्योरिटी से लैस होती है।
सीनियर लीडर, जज और ऐसे VIP लोग जिनकी जान को खतरा होता है, उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा दी जाती है। कुछ कंडीशन में ये सिक्योरिटी मशहूर सेलेब्स, पत्रकारों और बिजनेसमैन को भी दी जाती है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के वक्त उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था।
इस दौरान ऑटो से पहुंचे 3 शूटरों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें 2 गोली पेट और 1 सीने में लगी। तीनों शूटर्स ने अपना चेहरा ढंक रखा था।
पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में शूटर्स ने बताया कि वे पिछले 2 महीने से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले ही सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग करा चुका है।