वर्तमान में साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आ रहा है। जानें उसकी सलमान खान से अदावत और इस केस से कनेक्शन।
लॉरेंस बिश्नोई कौन है? ये सवाल तब चर्चा में आया जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को इस कुख्यात गैंगस्टर की तरफ से लगातार धमकियां मिलती रहीं।
लॉरेंस पंजाब के फाजिल्का जिले के धत्तरवाल गांव का रहने वाला है और खतरनाक गैंगस्टर है। वह बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखता है, जो काले हिरण को एक पवित्र जानवर मानता है।
1999 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान मुख्य आरोपी हैं और इसी के कारण बिश्नोई ने सलमान से दुश्मनी पाल रखी है। वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है।
इसके बावजूद वह भारत और विदेशों में अपने गैंग का संचालन कर रहा है। उसने सुरक्षा एजेंसियों के सामने खुलेआम कहा है कि सलमान खान उसकी हिट लिस्ट में हैं।
बिश्नोई केवल सलमान खान से जुड़े मामलों में ही नहीं, बल्कि कई अन्य हाई-प्रोफाइल अपराधों में भी शामिल रहा है। सबसे चर्चित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या है।
बिश्नोई गैंग ने कनाडा में भी हमले किए हैं, जिसमें पंजाबी कलाकार एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल पर भी हमले शामिल हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस का नाम फिर चर्चा में है।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे। उनकी मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब तक 2 संदिग्धों को पकड़ा है जो लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं।
लारेंस की गतिविधियों और उसके गैंग के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस अभी जांच कर रही है। सिद्दीकी की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग मानी जा रही है। जिसमें बड़े गैंग का रोल हो सकता है।