Hindi

पटना में जन्में मुंबई में कमाया नाम, जानें कौन थे बाबा सिद्दीकी

Hindi

जियाउद्दीन सिद्दीकी है बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। शनिवार रात उन्हें बेटे के जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। उनका पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

पटना में हुआ था बाबा सिद्दीकी का जन्म

बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1958 को पटना में हुआ था। वह मुंबई में पले-बढ़े और नाम कमाया।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

1977 में कांग्रेस में शामिल हुए थे सिद्दीकी

सिद्दीकी 1977 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनका राजनीतिक करियर तेजी से आगे बढ़ा। कम वक्त में वह महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति बन गए थे।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक रहे थे सिद्दीकी

सिद्दीकी 1999 से 2014 तक लगातार तीन बार बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक चुने गए।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री थे।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

पार्टियों के लिए प्रसिद्ध थे सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी भव्य इफ्तार पार्टियों की मेजबानी के लिए जाने जाते थे। वह मुंबई के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में प्रमुख नाम थे।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

शहजीन सिद्दीकी से हुई थी बाबा सिद्दीकी की शादी

बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटा जीशान सिद्दीकी विधायक हैं।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

कांग्रेस छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी

फरवरी 2024 में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी के अजीत पवार गुट में शामिल हो गए थे।

Image credits: X-Baba Siddique

13 फोटोज में देखिए रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने कौन-कौन VIP पहुंचा

रतन टाटा की शिक्षा ने कैसे बदली TATA समूह की किस्मत, जानें अद्भुत सफर

43 की उम्र में भी बैचलर हैं यह लेडी सांसद, क्या इस बड़े नेता का इंतजार

इस पोर्न स्टार को क्यों बचा रहे वकील, शिल्पा शिट्टी के पति से कनेक्शन