भारत के उद्योगपति रतन टाटा अब नहीं रहे। उन्होंने 86 साल की उम्र में बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) पहुंचे।
तिरंगे में लिपटा रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए नेता-अभिनेता सब पहुंच रहे हैं।
वहीं रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी पहुंचे।
बता दें कि पूरे देश में इस वक्त शोक की लहर है। वहीं पुलिस बैंड ने उन्हें सम्मान दिया। राजकीय सम्मान के साथ तन टाटा के पार्थिव शरीर को लाया गया।
महाराष्ट के नता और मनसे चीफ राज ठाकरे भी रतन दादा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
महाराष्ट्र में NCP (SP) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह भावुक नजर आए।
बता दें कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) पहुंचे।
आंध्र सीएम नायडू, शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे, रवि शास्त्री और ईशा अंबानी पति पीरामल के साथ रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी टाटा को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि रतन टाटा के जाने से नेता हो या अभिनेता हर कोई दुखी है। नम आंखों से सभी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।