Hindi

सामने आई बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की पहली तस्वीर, कौन हैं तीनों शूटर?

Hindi

बाबा सिद्दीकी के मर्डर से महाराष्ट्र में हड़कंप

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की सियासत और बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है।

Image credits: social media
Hindi

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले 3 शूटरों में से दो 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन 2 हत्यारों के नामों का खुलासा भी कर दिया है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है। 

Image credits: social media
Hindi

बाबा सिद्दीकी के हत्यारे कौन

मुंबई पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम धर्मराज राजेश कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह है। गुरमैल हरियाणा और धर्मराज यूपी का रहने वाला है। तीसरे आरोपी की पहचान उजागर नहीं हुई है

Image credits: social media
Hindi

एक ह्त्यारा 19 तो दूसरा 25 साल का

गुरमेल बलजीत सिंह 23 साल का है। वहीं दूसरा आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप की उम्र 19 साल है। मुंबई क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

क्या इसलिए की बाबा सिद्दीकी की हत्या?

मीडिया में खबरें चल रही हैं कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर में लॉरेंस गैंग का हाथ है। मुंबई पुलिस इस मामले में जाच कर रही है।  वजह है कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे। 

Image credits: social media
Hindi

सिद्दीकी को मिली थी Y-कैटेगरी सुरक्षा

सिद्दीकी पर यह गोलीबारी शनिवार रात बांद्रा में खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर की गई थी। सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। फिर भी यह घटना हो गई।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

बेटे के ऑफिस के सामने हुई हत्या

बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी के साथ उनके विधायक बेटे जीशान भी साथ आने वाले थे। लेकिन उनको एक फोन आ जान की वजह से वह रूक गए। नहीं तो वह भी हत्यारों के शिकार हो सकते थे।

Image credits: social media

पटना में जन्में मुंबई में कमाया नाम, जानें कौन थे बाबा सिद्दीकी

13 फोटोज में देखिए रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने कौन-कौन VIP पहुंचा

रतन टाटा की शिक्षा ने कैसे बदली TATA समूह की किस्मत, जानें अद्भुत सफर

43 की उम्र में भी बैचलर हैं यह लेडी सांसद, क्या इस बड़े नेता का इंतजार