एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना मुंबई में हड़कंप है, वहीं उनका परिवार टूट गया है। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाबा सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी, एक बेटा जीशान सिद्दीकी, जो कि विधायक है। वहीं उनकी एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी है, जो पेशे से डॉक्टर हैं।
पिता बाबा सिद्दीकी और भाई जीशान की तरह बहन अर्शिया सिद्दीकी को भी राजनीती में दिलचस्पी रही है। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने सियासत को छोड़ दिया था।
राजनीति छोड़ने के बाद अर्शिया ने डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू की। वो हायर स्टडीज के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन गई थीं। यहीं से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की।
29 जुलाई 1989 को जन्मीं अर्शिया को हर फील्ड का नॉलेज है। उन्होंने राजनीति-डॉक्टरी के बाद बिजनेस में भी कदम रखा और सफलता भी प्राप्त की
अर्शिया ने अमेरिका में स्क्राइट लैब्स जैसी कई कंपनियों की सह-स्थापना की है और एक हेड और टैबलेट कंपनी ज़ियर्स इम्पेक्स की स्थापना की है।