Hindi

बाबा सिद्दीकी की बेटी: सियासत छोड़ बनी डॉक्टर, अमेरिका में चलाती कंपनी

Hindi

बाबा सिद्दीकी के परिवार का बुरा हाल

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना मुंबई में हड़कंप है, वहीं उनका परिवार टूट गया है। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Image credits: social media
Hindi

ये है बाबा सिद्दीकी का परिवार

बाबा सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी, एक बेटा जीशान सिद्दीकी, जो कि विधायक है। वहीं उनकी एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी है, जो पेशे से डॉक्टर हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाबा सिद्दीकी की बेटी को पसंद राजनीति

पिता बाबा सिद्दीकी और भाई जीशान की तरह बहन अर्शिया सिद्दीकी को भी राजनीती में दिलचस्पी रही है। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने सियासत को छोड़ दिया था।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर है बाबा सिद्दीकी की बेटी

राजनीति छोड़ने के बाद अर्शिया ने डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू की। वो हायर स्टडीज के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन गई थीं। यहीं से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

अर्शिया को हर फील्ड का नॉलेज

29 जुलाई 1989 को जन्मीं अर्शिया को हर फील्ड का नॉलेज है। उन्होंने राजनीति-डॉक्टरी के बाद बिजनेस में भी कदम रखा और सफलता भी प्राप्त की

Image credits: social media
Hindi

सिद्दीकी की बेटी अमेरिका में कंपनी

अर्शिया ने अमेरिका में स्क्राइट लैब्स जैसी कई कंपनियों की सह-स्थापना की है और एक हेड और टैबलेट कंपनी ज़ियर्स इम्पेक्स की स्थापना की है।

Image Credits: arshia siddique