बाबा सिद्दकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी NCP के वरिष्ठ नेता थे। बॉलीवुड में उनका गजब का कनेक्शन था। शनिवार 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
66 साल के बाबा सिद्दकी लग्जरी लाइफ जीते थे। सामाजिक कार्यों और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। अपने पीछे फैमिली के लिए बड़ी संपत्ति छोड़ गए हैं। जिसकी कीमत कई करोड़ हैं।
2014 लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविड के मुताबिक, बाबा सिद्दकी की नेटवर्थ करीब 76.25 करोड़ रुपए थी। हालांकि, माना जाता है कि उनके पास इससे भी ज्यादा संपत्ति थी।
साल 2018 में ईडी ने उनसे जुड़े सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स के 33 लग्जरी फ्लैट जब्त कर लिए थे, जिसकी अनुमानित कीमत ही करीब 462 करोड़ थी, ऐसे में उनकी संपत्ति कहीं ज्यादा हो सकती है
चुनावी हलफनामे के अनुसार, बाबा सिद्दकी पर 23.59 करोड़ का कर्ज था। उनकी पत्नी और बच्चों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 3 करोड़ रुपए होना बताया गया था।
चुनावी हलफनामे के अनुसार, बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी शेहजीन सिद्दीकी ने 2014 तक शेयरों में 45 लाख रुपए से ज्यादा निवेश कर रखे थे। उनके नाम पर 72 लाख रुपए की LIC पॉलिसी भी थीं।
चुनावी एफिडेविड में दी गई जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी, पत्नी और बेटी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की सोने चांदी की ज्वैलरी थी। उनके पास 1.15 करोड़ की दो मर्सिडीज बेंज कारें थीं।
चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके नाम बांद्रा वेस्ट में 4 करोड़ की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग थी, 18 करोड़ से ज्यादा के दो मकान थे। पत्नी के नाम 1.91 करोड़, और 13.73 करोड़ की प्रॉपर्टी।