Hindi

कौन है बाबा सिद्दीकी की हत्या का चौथा आरोपी जीशान अख्तर?

Hindi

बाबा सिद्दीकी की हत्या का चौथा आरोपी अब भी फरार

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल चौथा आरोपी जीशान अख्तर अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

Image credits: Instagram
Hindi

जीशान अख्तर ने रची बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश

हत्या की साजिश रचने में मोहम्मद जीशान अख्तर का नाम मुख्य तौर पर सामने आया। बताया जा रहा है कि वह इस प्लानिंग का मास्टरमाइंड था।

Image credits: Social media
Hindi

पटियाला जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या का साजिश

बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने रची थी। इसमें जीशान अख्तर का नाम मुख्य तौर पर सामने आया है।

Image credits: Social media
Hindi

सिर्फ 21 साल का है बाबा सिद्दीकी का हत्यारा जीशान अख्तर

जीशान अख्तर अभी महज 21 साल का है। 2022 में उसे जालंधर पुलिस ने मर्डर और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से मिला जीशान

सूत्रों के मुताबिक, जीशान अख्तर जब पटियाला जेल में बंद था तो वहां उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से हुई, जिन्होंने उसे बाबा सिद्दीकी को मारने की सुपारी दी।

Image credits: social media
Hindi

जून में जेल से छूटने के बाद की गुरमेल से मुलाकात

7 जून, 2024 को जेल से छूटने के बाद जीशान ने कैथल में गुरमेल सिंह से मुलाकात की। बाबा सिद्दीकी की हत्या में जीशान ने ही गुरमेल, धर्मराज और शिवकुमार को डायरेक्शन दिया।

Image credits: X-Baba Siddique
Hindi

शूटरों को बाबा सिद्दीकी की सटीक लोकेशन जीशान ने ही बताई

जीशान अख्तर ने ही बाबा सिद्दीकी की सटीक लोकेशन के बारे में शूटर्स को बताया था। शूटर्स के लिए किराए के कमरे के अलावा तमाम इंतजाम भी इसी ने किए थे।

Image credits: social media
Hindi

महीनेभर से ज्यादा की बाबा सिद्दीकी के घर-दफ्तर की रेकी

जीशान के डायरेक्शन में ही हमलावरों ने महीनेभर से ज्यादा बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी।

Image credits: social media
Hindi

लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था जीशान

जीशान अख्तर के खिलाफ हत्या, लूट और हथियारों की लूट जैसे 9 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जीशान अख्तर सीधे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में रहता था।

Image credits: X-Baba Siddique

क्या आप जानते हैं लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम,जानें किसने और क्यों रखा?

दाऊद इब्राहिम से कितनी खतरनाक लॉरेंस बिश्नोई के काम की स्टाइल?

शेयर से भी कमाई करते बाबा सिद्दीकी, फैमिली के लिए छोड़ गए इतना पैसा

Lawrence Bishnoi ऐसे बना खूंखार गैंगस्टर, अब करेगा Mumbai पर राज ?