Hindi

क्या आप जानते हैं लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम,जानें किसने और क्यों रखा?

Hindi

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कराने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस गैंग का मुख्य सरगना लॉरेंस है। वैसे, बेहद कम लोग ही उसका असली नाम जानते होंगे।

Image credits: Our own
Hindi

जानें क्या है लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम?

पंजाब के फाजिल्का शहर में 12 फरवरी, 1993 को एक पुलिस कांस्टेबल के घर पैदा हुए लॉरेंस का असली नाम सतविंदर सिंह है।

Image credits: X-@MeghUpdates
Hindi

जानें किसने और क्यों रखा लॉरेंस नाम?

लॉरेंस जब पैदा हुआ तो काफी गोरा था, जिसकी वजह से मां ने बेटे का नाम लॉरेंस रखा। लॉरेंस लैटिन भाषा का शब्द है, जिसक अर्थ है उज्ज्वल और चमकता हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

क्या है लॉरेंस शब्द का मतलब?

लॉरेंस नाम लैटिन मूल का है और यह लैटिन शब्द 'लॉरस' से बना है, जिसका अर्थ है 'लॉरेल'। रोमन काल में लॉरेल का पेड़ जीत और उपलब्धि का प्रतीक था, इसलिए लॉरेंस नाम इन गुणों से जुड़ता है।

Image credits: X-@Rana009
Hindi

31 साल में अपराध की दुनिया का बादशाह बना लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 31 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया का बादशाह बन चुका है। उसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर्स हैं, जो एक इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जेल से ही नेटवर्क चलाता है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता है। उसे 2014 में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पेशी के लिए ले जाते वक्त वो चकमा देकर फरार हो गया था।

Image credits: Our own
Hindi

2016 से जेल में है लॉरेंस बिश्नोई

बाद में पुलिस ने 2016 में लॉरेंस बिश्नोई को दोबारा अरेस्ट किया। तब से वो अभी जेल में ही है। पहले वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में था, लेकिन अब उसे अहमदाबाद की साबरमती जेल में रख गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करानी पड़ती है लॉरेंस बिश्नोई की पेशी

लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या, अड़ीबाजी, जबरन वसूली के 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त से भागने की वजह से अब उसकी पेशी जेल में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करवाई जाती है।

Image Credits: social media