Hindi

आश्रम में गंदा खेल, बाबा का मोबाइल देख पुलिस भी रह गई दंग

Hindi

पुणे आश्रम में तंत्र विद्या या टेक्नोलॉजी का धोखा?

स्वयंभू बाबा मोबाइल ऐप से करता था गुप्त जासूसी, महिलाओं से करवाता था अश्लील कृत्य! काला जादू और साइबर शोषण का चौंकाने वाला मामला उजागर...जानिए कौन है आरोपी बाबा और उसके कारनामें…

Image credits: Social Media
Hindi

ज्योतिष विद्या की आड़ में चला रहा था गोरखधंधा

आरोपी ने आश्रम और ज्योतिष विद्या की आड़ में न केवल लोगों की भावनाओं से खेला, बल्कि उनके निजी जीवन में दखल देने के लिए डिजिटल तकनीक का भी दुरुपयोग किया।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है ढोंगी बाबा?

आरोपी की पहचान प्रसाद भीमराव तामदार (29) के रूप में हुई। वह पुणे के बावधन इलाके में स्थित आश्रम में ज्योतिष, तंत्र विद्या और काले जादू से परेशानियों का समाधान करने का दावा करता था।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे करता था जासूसी?

तामदार अपने आश्रम में आने वाले आगंतुकों को एक विशेष मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता था। यह ऐप उसके मोबाइल से पीड़ितों के फोन को रिमोट एक्सेस की सुविधा देता था।

Image credits: Social Media
Hindi

बाबा की करतूत देख पुलिस भी रह गई भौचक

बाबा न सिर्फ कॉल, मैसेज और लोकेशन पर नजर रखता, बल्कि महिलाओं को यौन गतिविधियों के लिए उकसाता और फिर वीडियो चुपके से रिकॉर्ड करता।

Image credits: Social Media
Hindi

बाबा के खिलाफ है कितनी शिकायतें?

DCP बापू बांगर ने पुष्टि की है कि चार आधिकारिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इन सभी शिकायतों में समान पैटर्न है— काला जादू का डर दिखाकर मानसिक नियंत्रण, मोबाइल हैकिंग और यौन उत्पीड़न।

Image credits: Social Media
Hindi

बाबा पर किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

प्रसाद तामदार पर  BNS और महाराष्ट्र मानव बलि एवं काला जादू निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज है। जांच में पता चला है कि बाबा काफी दिनों से अंधविश्वास  के बहाने ठगी कर रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बाबा की डबल लाइफ

सामने पूजा-पाठ, भीतर अपराध! तामदार ‘समाधान गुरु’ बनकर लोगों को बहलाता था, लेकिन असल में वह एक साइबर शिकारी था।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस कर रही गहरी जांच

बाबा के मोबाइल, लैपटॉप व सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। और पीड़ित सामने आने की संभावना है। पुलिस ने अंधभक्ति के नाम पर हो रहे डिजिटल अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी है।

Image credits: Social Media

पुणे से बेंगलुरु तक का सफर 14 की जगह सिर्फ़ 7 घंटे? जानिए कैसे

योगी से फणडवीस तक, इन मुख्यमंत्रियों ने कहां किया योगा..देखिए फोटोज

Weather Alert: मुंबई पर फिर मंडराया बारिश का खतरा! IMD का ऑरेंज अलर्ट

Rahul Gandhi 55 के हुए: कब करेंगे शादी? इस खूबसूरत लड़की संग जुड़ा नाम