स्वयंभू बाबा मोबाइल ऐप से करता था गुप्त जासूसी, महिलाओं से करवाता था अश्लील कृत्य! काला जादू और साइबर शोषण का चौंकाने वाला मामला उजागर...जानिए कौन है आरोपी बाबा और उसके कारनामें…
आरोपी ने आश्रम और ज्योतिष विद्या की आड़ में न केवल लोगों की भावनाओं से खेला, बल्कि उनके निजी जीवन में दखल देने के लिए डिजिटल तकनीक का भी दुरुपयोग किया।
आरोपी की पहचान प्रसाद भीमराव तामदार (29) के रूप में हुई। वह पुणे के बावधन इलाके में स्थित आश्रम में ज्योतिष, तंत्र विद्या और काले जादू से परेशानियों का समाधान करने का दावा करता था।
तामदार अपने आश्रम में आने वाले आगंतुकों को एक विशेष मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता था। यह ऐप उसके मोबाइल से पीड़ितों के फोन को रिमोट एक्सेस की सुविधा देता था।
बाबा न सिर्फ कॉल, मैसेज और लोकेशन पर नजर रखता, बल्कि महिलाओं को यौन गतिविधियों के लिए उकसाता और फिर वीडियो चुपके से रिकॉर्ड करता।
DCP बापू बांगर ने पुष्टि की है कि चार आधिकारिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इन सभी शिकायतों में समान पैटर्न है— काला जादू का डर दिखाकर मानसिक नियंत्रण, मोबाइल हैकिंग और यौन उत्पीड़न।
प्रसाद तामदार पर BNS और महाराष्ट्र मानव बलि एवं काला जादू निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज है। जांच में पता चला है कि बाबा काफी दिनों से अंधविश्वास के बहाने ठगी कर रहा था।
सामने पूजा-पाठ, भीतर अपराध! तामदार ‘समाधान गुरु’ बनकर लोगों को बहलाता था, लेकिन असल में वह एक साइबर शिकारी था।
बाबा के मोबाइल, लैपटॉप व सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। और पीड़ित सामने आने की संभावना है। पुलिस ने अंधभक्ति के नाम पर हो रहे डिजिटल अपराधों से सावधान रहने की सलाह दी है।