Hindi

उम्र 23 साल, सैलरी मात्र 13,000 और गर्लफ्रैंड को गिफ्ट किया 4BHK फ्लैट

Hindi

महज 13,000 रुपए थी सैलरी

13,000 रुपये वेतन पाने वाले महज 23 साल के लड़के ने 21 करोड़ रुपये ठगे, गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 4BHK फ्लैट, छत्रपति संभाजीनगर का ये लड़का फिलहाल फरार है। जानें इसके ठगी की कहानी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी फरारी काट रहा है हर्षल

संभागीय खेल परिसर में संविदा कर्मचारी हर्षल कुमार क्षीरसागर अब फरार है। पुलिस ने हर्षल का साथ देने के आरोप में उसकी सहयोगी यशोदा शेट्टी और उसके पति बीके जीवन को गिरफ्तार किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

धोखाधड़ी के लिए बनाई सोची समझी साजिश

जांच में पता चला कि हर्षल ने पैसे हड़पने के लिए कितनी सोची-समझी योजना बनाई थी। उसने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुराने लेटरहेड का यूज करके बैंक को ईमेल एड्रेस को चेंज का अनुरोध किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मिलते-जुलते एड्रेस पर बना लिया था नया ईमेल

उसने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खाते से मिलते-जुलते पते पर नया ईमेल एकाउंट खोला था - केवल एक अक्षर बदला गया था। यह ईमेल एड्रेस अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैंक एकाउंट से जुड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बैंक खाते पर एक्टिव करा ली थी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा

हर्षल लेन-देन के लिए आवश्यक OTP और अन्य जानकारी तक पहुंच सकता था। अपने अगले कदम में, हर्षल ने डिवीजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कमेटी के बैंक खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा सक्रिय की। 

Image credits: Social Media
Hindi

5 महीने में 13 बैंक खातें से ट्रांसफर कर लिए 21 करोड़ से ज्यादा की रकम

इस साल 1 जुलाई से 7 दिसंबर के बीच उसने 13 बैंक खातों में 21.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसमें उसने 1.2 करोड़ की BMW कार, 1.3 करोड़ की SUV और 32 लाख की BMW बाइक खरीदी। 

Image credits: Social Media
Hindi

गर्लफ्रेंड को फ्लैट के साथ दिया ये अनमोल उपहार

हर्षल ने गर्लफ्रेंड को छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट के पास एक आलीशान 4 BHK फ्लैट और हीरे जड़ित चश्मा गिफ्ट किया। पुलिस को संदेह है कि इस धोखाधड़ी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Social Media

लाडली बहना योजना के तहत छठी किस्त का वितरण शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ

लड़की बहिन योजना की अगली किश्त कब? डिप्टी CM शिंदे ने किया BIG ऐलान

बीड में बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए CM फडणवीस ने किसे चुना नया सिंघम?

विजया वासवे: पहली ट्रांस महिला वन रक्षक, जिसने बदल डाली समाज की सोच