Hindi

कोर्टरूम से बोस्टन मैराथन ट्रैक तक: नागपुर के वकील ने रचा इतिहास!

Hindi

कोर्टरूम से लेकर मैराथन ट्रैक तक छाए आशीष अग्रवाल

बोस्टन की चुनौती पार कर कोर्टरूम से मैराथन ट्रैक तक छाए आशीष अग्रवाल! अब टोक्यो में इतिहास रचने की तैयारी, जानिए उनकी प्रेरणादायक रेस-यात्रा।

Image credits: Social Media
Hindi

पेशे से अधिवक्ता ळैं आशीष

नागपुर के प्रमुख वकील और रनिंग स्टार आशीष अग्रवाल ने बोस्टन मैराथन 2025 पूरी कर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया। वे ऐसा करने वाले नागपुर के पहले व्यक्ति बन गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3:42:53 में पूरी की बोस्टन मैराथन

21 अप्रैल को आयोजित इस मैराथन में आशीष ने 3 घंटे 42 मिनट 53 सेकंड का समय लिया। यह दौड़ दुनिया की सबसे पुरानी और कठिन मैराथन मानी जाती है, जिसमें भाग लेना सम्मान की बात होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बोस्टन से पहले 4 बड़ी मैराथन

आशीष अब तक बर्लिन (2022), लंदन (2023), शिकागो और न्यूयॉर्क (2024), और अब बोस्टन (2025) मैराथन पूरी कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब अगला लक्ष्य टोक्यो और ‘Six Star Finisher’ टाइटल

आशीष की नजर 2026 की टोक्यो मैराथन पर है, जो उन्हें वर्ल्ड मैराथन मेजर्स के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में पहुंचाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सफल रन के पीछे था टीमवर्क: कोच, योग और फिजियो का साथ

आशीष ने रनिंग ग्रुप नागपुर रनर्स एंड राइडर्स, कोच दीपा नायक, फिजियोथेरेपिस्ट केविन अग्रवाल और योग गुरु हृत्विक पासारे का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें कठिन यात्रा के लिए तैयार किया।

Image credits: Social Media
Hindi

वकील से विश्व धावक तक: आशीष अग्रवाल की कहानी बनी प्रेरणा

नागपुर में दौड़ संस्कृति को एक नई पहचान देने वाले आशीष ने यह साबित किया है कि जुनून और अनुशासन आपको दुनिया की सबसे कठिन रेस तक पहुंचा सकते हैं — चाहे आप कोर्ट में हों या ट्रैक पर।

Image credits: Social Media

मुंबई से बेंगलुरु सिर्फ 6 घंटे में-भारत का सबसे हाईटेक Expressway रेडी

देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे खुलने को तैयार, अनुमान लगाइए कौन सा?

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के ज़ख्म का... मुंबई में होगा फ्री इलाज

मुंबई की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस: ​​जानिए इस ट्रेन का रूट और शेड्यूल