मुंबई की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस: जानिए इस ट्रेन का रूट और शेड्यूल
Maharashtra Apr 24 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
कहां से कहां तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस?
मुंबई से बिहार के सहरसा तक की यात्रा अब और तेज़! PM मोदी आज करेंगे अमृत भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली रवाना। जानिए इस ट्रेन का रूट, शेड्यूल और क्या है इसकी तकनीक में खास?
Image credits: Social Media
Hindi
नई क्रांति की शुरुआत
24 अप्रैल से मुंबई-LTT से बिहार के सहरसा तक दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन।
Image credits: Social Media
Hindi
बिहार-मुंबई सीधा कनेक्शन
यह ट्रेन बिहार को मुंबई से जोड़ेगी, जिससे पूर्वी भारत के यात्रियों को लंबी दूरी की राहत मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
: क्या है ‘पुश-पुल’ तकनीक?
इस ट्रेन में दोनों सिरों पर इंजन होंगे, जिससे दिशा बदलते समय समय की बचत और बेहतर संचालन संभव होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
: कितनी तेज़ चलेगी ये ट्रेन?
अमृत भारत एक्सप्रेस की स्पीड 130 किमी/घंटा तक होगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सप्ताह में कितनी बार?
यह सेवा सप्ताह में एक बार चलेगी। सहरसा से सुबह 5 बजे चलेगी और अगली दोपहर 3 बजे मुंबई पहुंचेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ये हैं प्रमुख स्टेशन
ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, पटना, दानापुर, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमाड, कल्याण जैसे 19 स्टेशनों पर रुकेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
PM मोदी की डिजिटल हरी झंडी
इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रेलवे का नया सपना
अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिए तेज, सस्ता और सुविधाजनक सफर लाएगी—ये है भारत की रेल क्रांति की अगली झलक।