Hindi

IPS निकेतन कदम कौन? जिन पर नागपुर हिंसा में कुल्हाड़ी से हुआ हमला

Hindi

IPS केतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला

महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा में पुलिसवालों पर भी हमला किया गया। वहीं DCP निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से अटैक किया है गया। जिसमें वह घायल हो गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

निकेतन बी कदम 2018 बैच के IPS

बता दें कि निकेतन बी कदम महाराष्ट्र कैडर 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कदम की पहली पोस्टिंग लातूर जिले के चाकौर पुलिस स्टेशन में बतौर SDPO के तौर पर हुई थी।

Image credits: Our own
Hindi

IPS निकेतन कितने पढ़े-लिखे

महाराष्ट्र के नासिक में जन्में निकेतन ने स्कूली पढ़ाई मराठी मीडियम से की है। इसके बाद डिप्लोमा किया और फिर बीटेक किया। बीटेक के बाद आईटी कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब भी मिली गई।

Image credits: Our own
Hindi

एक सपने के लिए छोड़ दी लाखों की जॉब

लाखों की नौकरी मिलने के बाद भी निकेतन ने जॉब नहीं किया। चाहते तो यह कर सकते थे जिसके उनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाती। लेकिन उनका मन में आईपीएस बनने का सपना था।

Image credits: Our own
Hindi

अटेम्प में फेल हो गए थे निकेदन बी कदम

निकेतन यूपीएससी तैयारी करने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आ गए। दिन रात मेहनत करने के बाद भी उन्हें दो अटेम्प में सफलता नहीं मिली। वह निराश नहीं हुए, लेकिन तीसरी कोशिश में पास हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

अंग्रेजी नहीं आती तो शर्मिंदगी होती

बताया जाता है कि मराठी भाषा से पढ़ाई करने वाले निकेतन की अंग्रेजी बहुत ही वीक थी। इसके लिए उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी। लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन वह निराश नहीं होते थे।

Image credits: Our own

औरंगजेब की वो कब्र, जिसकी वजह से जल उठा नागपुर, जानिए औरंगाबाद कनेक्शन

नागपुर हिंसा की 8 दहला देने वाली तस्वीरें, देखिए कैसे जल उठा पूरा शहर

Chocolate Day: एक कार से भी मंहगी है ये चॉकलेट, खाते ही खुश होगी GF

भारत के 10 वर्ल्ड क्लास कैंसर हॉस्पिटल, जहां विदेशी भी आते इलाज कराने