Hindi

औरंगजेब की वो कब्र, जिसकी वजह से जल उठा नागपुर, जानिए औरंगाबाद कनेक्शन

Hindi

हिंसा में जल उठा नागपुर शहर

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में हिंसा भड़क उठी। कई वाहन फूंक दिए गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: social media
Hindi

औरंगजेब कब्र के पास पुलिस तैनात

नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने औरंगजेब कब्र संभाजीनगर की सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मांग है कि ऐसे क्रूर शासक का निशान नहीं रहना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कब बनी थी औरंगजेब की कब्र

नागपुर में जिस औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंसा भड़की, वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद (संभाजीनगर) से 25 किलोमीटर की दूर खुल्दाबाद में है। इतिहासकारों के मुताबिक, 1707 में यह कब्र बनी।

Image credits: social media
Hindi

औरंगजेब की कब्र कैसे हुई तैयार

बताया जाता है कि औरंगजेब की कब्र पहले एक साधारण मिट्टी की बनी हुई थी, जिसमें बाद में ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड कर्जन ने संगमरमर लगवाया था। 

Image credits: social media
Hindi

आगरा और दिल्ली में शासन फिर औरंगाबाद क्यों

सवाल यह भी उठता है कि जिस औरंगजेब ने आगरा और दिल्ली से हिन्दुस्तान में शासन किया उस बादशाह की कब्र आखिर औरंगाबाद में क्यों बनाई गई। इसके पीछे का क्या कारण है।  

Image credits: social media
Hindi

इसलिए औरंगाबाद में बनाई गई औरंगजेब की कब्र

औरंगजेब ने अपनी वसीयत में लिख गया था कि उसे उसके आध्यात्मिक गुरु शेख जैनुद्दीन की दरगाह के पास दफनाया जाए। क्योंकि मैंने इतने पाप किए हैं अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।  

Image credits: social media

नागपुर हिंसा की 8 दहला देने वाली तस्वीरें, देखिए कैसे जल उठा पूरा शहर

Chocolate Day: एक कार से भी मंहगी है ये चॉकलेट, खाते ही खुश होगी GF

भारत के 10 वर्ल्ड क्लास कैंसर हॉस्पिटल, जहां विदेशी भी आते इलाज कराने

10 ट्रेन हादसे: 700 से ज्यादा मौतें, जानिए कब कहां काल बना रेल का सफर