औरंगजेब की वो कब्र, जिसकी वजह से जल उठा नागपुर, जानिए औरंगाबाद कनेक्शन
Maharashtra Mar 18 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हिंसा में जल उठा नागपुर शहर
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में हिंसा भड़क उठी। कई वाहन फूंक दिए गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
Image credits: social media
Hindi
औरंगजेब कब्र के पास पुलिस तैनात
नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने औरंगजेब कब्र संभाजीनगर की सुरक्षा बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मांग है कि ऐसे क्रूर शासक का निशान नहीं रहना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
कब बनी थी औरंगजेब की कब्र
नागपुर में जिस औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंसा भड़की, वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद (संभाजीनगर) से 25 किलोमीटर की दूर खुल्दाबाद में है। इतिहासकारों के मुताबिक, 1707 में यह कब्र बनी।
Image credits: social media
Hindi
औरंगजेब की कब्र कैसे हुई तैयार
बताया जाता है कि औरंगजेब की कब्र पहले एक साधारण मिट्टी की बनी हुई थी, जिसमें बाद में ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड कर्जन ने संगमरमर लगवाया था।
Image credits: social media
Hindi
आगरा और दिल्ली में शासन फिर औरंगाबाद क्यों
सवाल यह भी उठता है कि जिस औरंगजेब ने आगरा और दिल्ली से हिन्दुस्तान में शासन किया उस बादशाह की कब्र आखिर औरंगाबाद में क्यों बनाई गई। इसके पीछे का क्या कारण है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए औरंगाबाद में बनाई गई औरंगजेब की कब्र
औरंगजेब ने अपनी वसीयत में लिख गया था कि उसे उसके आध्यात्मिक गुरु शेख जैनुद्दीन की दरगाह के पास दफनाया जाए। क्योंकि मैंने इतने पाप किए हैं अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।