महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले IPS संजय कुमार वर्मा को नया DGP नियुक्त किया गया है। वे रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे, जानें कौन हैं संजय वर्मा?
संजय वर्मा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं और इससे पहले कानूनी और तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। वे अब रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे, जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश पर हटाया गया है।
रश्मि शुक्ला पर विपक्षी दलों ने विपक्षी नेताओं के फोन कॉल रिकॉर्ड करने और विपक्षी पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे। उन्हें हटाने की मांग की जा रही थी।
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को डीजीपी पद के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने को कहा था, जिसमें से संजय वर्मा के नाम को मंजूरी दी गई।
वर्मा का कार्यकाल अप्रैल 2028 तक है और वे मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से पदभार ग्रहण करेंगे। संजय वर्मा का पुलिस करियर काफी उल्लेखनीय रहा है।
उन्होंने विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था, जिसने 2015 में कम्युनिस्ट नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या की जांच की थी।
1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला इस वर्ष जनवरी में महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनी थीं।
विपक्षी नेताओं के फोन कॉल रिकॉर्ड करने के आरोप में उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाद में खारिज कर दिया।
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि रश्मि शुक्ला का प्रभार राज्य के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दिया जाए।