शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जानें कौन-कौन इसमें शामिल हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
पार्टी से निकाले गए नेताओं में पूर्व विधायक भी शामिल
इन नेताओं ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन वापस नहीं लिया था। पार्टी के इस सख्त कदम में भिवंडी पूर्व के विधायक रूपेश म्हात्रे भी शामिल हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
पार्टी से निष्कासित होने वालों में शामिल अन्य नेता
पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे के अलावा विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे जैसे वरिष्ठ नेता को भी शिवसेना यूटीबी प्रमुख ने पार्टी से बाहर कर दिया है।
Image credits: Twitter
Hindi
उद्धव ठाकरे ने इस निष्कासन के जरिए क्या दिया संदेश?
शिवसेना (यूबीटी) का यह कदम चुनावी सीजन में एकता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है। उद्धव ठाकरे ने इसके जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता और बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Image credits: Twitter
Hindi
शिवसेना यूबीटी प्रमुख पहले ही कर चुके थे इशारा
उद्धव ठाकरे ने पहले भी कई मौकों पर पार्टी के अनुशासन और आंतरिक एकता की बात की है और यह कदम उसी दिशा में उठाया गया प्रतीत होता है।
Image credits: Twitter
Hindi
पार्टी की चुनावी रणनीति को मिलेगी नई दिशा
इस निष्कासन से चुनावी रणनीति को एक नई दिशा मिल सकती है, क्योंकि इन नेताओं का अब चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के खिलाफ खड़ा होना तय माना जा रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
वोटिंग से पहले पार्टी के कील-कांटे दुरुस्त करने की कवायद
महाअघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही शिवसेना यूटीबी वोटिंग से पहले हर कील कांटे को दुरस्त करना चाहती है। ये निष्कासन उसी के तहत लिया गया निर्णय माना जा रहा है।