शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जानें कौन-कौन इसमें शामिल हैं।
इन नेताओं ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन वापस नहीं लिया था। पार्टी के इस सख्त कदम में भिवंडी पूर्व के विधायक रूपेश म्हात्रे भी शामिल हैं।
पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे के अलावा विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे जैसे वरिष्ठ नेता को भी शिवसेना यूटीबी प्रमुख ने पार्टी से बाहर कर दिया है।
शिवसेना (यूबीटी) का यह कदम चुनावी सीजन में एकता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है। उद्धव ठाकरे ने इसके जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता और बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्धव ठाकरे ने पहले भी कई मौकों पर पार्टी के अनुशासन और आंतरिक एकता की बात की है और यह कदम उसी दिशा में उठाया गया प्रतीत होता है।
इस निष्कासन से चुनावी रणनीति को एक नई दिशा मिल सकती है, क्योंकि इन नेताओं का अब चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के खिलाफ खड़ा होना तय माना जा रहा है।
महाअघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही शिवसेना यूटीबी वोटिंग से पहले हर कील कांटे को दुरस्त करना चाहती है। ये निष्कासन उसी के तहत लिया गया निर्णय माना जा रहा है।