Hindi

2nd फ्लोर से मेडिकल छात्रा को क्यों दिया धक्का, मां ने बताई एक नई वजह

Hindi

सताराः 30 जुलाई को हुई थी मेडिकल छात्रा की मौत

महाराष्ट्र के सतारा में 30 जुलाई को मेडिकल की एक छात्रा की मौत हो गई थी। उसे बॉयफ्रेंड ने दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया था।

Image credits: social media
Hindi

तीन साल से थी दोस्ती, एक ही कॉलेज में कर रहे थे पढ़ाई

आरोपी ध्रुव चिक्कर हरियाणा और मृतक आुरुषि बिहार की थी। दोनों की तीन साल से दोस्ती थी। वे एक साथ कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे।

Image credits: social media
Hindi

एक वजह - दूसरे लड़के से बात का शक

आरोपी को शक था कि आरुषि किसी दूसरे लड़के से बात करती है। इसी कारण पहले दोनों में झगड़ा हुआ, फिर उसे बिल्डिंग से धक्का दे दिया।

Image credits: social media
Hindi

दूसरी मंजिल से गिरते ही आरुषि की मौत

आरुषि की दूसरी मंजिल से गिरते ही मौत हो गई। इससे पहले दोनों में हाथपाई होने से आरोपी की टांग टूट गई थी।

Image credits: social media
Hindi

अपने फ्लैट पर बुलाकर दिया आरुषि को दिया धक्का

घटना वाले दिन आरोपी ने आरुषि को अपने फ्लैट पर बुलाया। फिर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद उसने आरुषि को धक्का दे दिया।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस की देखरेख में चल रहा आरोपी का इलाज

आरोपी का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Image credits: social media
Hindi

मां ने किया एक नया खुलासा

अब आरुषि की मां डॉ. दीप्ति मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

Image credits: social media
Hindi

मां ने कहा- पढ़ने में तेज थी बेटी, इस वजह से जलता था लड़का

छात्रा की मां ने बताया कि आरुषि पढ़ने में होशियार थी। इस कारण लड़के को जलन थी।

Image credits: social media

दिल्ली में दोस्ती-साथ शुरू की MBBS की पढ़ाई, अब BF ने दी दर्दनाक मौत

महिला ग्राहक को बुटिक वाली देगी 15000 रु.-1 ब्लाउज फ्री, जानें क्यों..

मुंबई की बीच सड़क पर शर्मनाक काम करते थे ट्रांसजेंडर, रंगेहाथ पकड़े गए

क्या है लाडला भाई योजना, जानें किसे मिलेंगे हर महीने के 10 हजार रुपए