महाराष्ट्र के धाराशिव में स्थित बुटिक वाली को एक महिला ग्राहक को अब 15000 रुपए और फ्री में एक ब्लाउज देना होगा।
दरअसल, स्वाति कस्तूरी नामक एक महिला ने धाराशिव में स्थित मार्टिन बुटिक को 2 ब्लाउज का ऑर्डर 13 जनवरी 2023 को दिया था।
महिला ने 2 ब्लाउज का ऑर्डर 6300 रुपए में दिया था, लेकिन बुटिक ने 25 जनवरी 2023 तक सिर्फ 1 ही ब्लाउज बनाया।
बुटिक ने दूसरा ब्लाउज फरवरी में देने की बात कही, लेकिन कई बार चक्कर काटने और फोन करने के बावजूद वो महिला का ऑर्डर पूरा नहीं कर सका।
महिला ग्राहक को काफी परेशान करने के बाद बुटिक मालिक नेहा संत ने दूसरा ब्लाउज देने से साफ इंकार कर दिया।
काफी परेशान होने के बाद महिला उपभोक्ता फोरम पहुंची। उसने बुटिक मालिक के खिलाफ समय पर ऑर्डर पूरा ना करने और मेंटली हरासमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई।
ब्लाउज समय पर नहीं देने और महिला को परेशान करने को लेकर हाल ही में कंज्यूमर फोरम ने बुटिक को जबरदस्त सबक सिखाते हुए तगड़ा हर्जाना लगाया।
उपभोक्ता फोरम के आदेश के बाद अब बुटिक वाली महिला ग्राहक स्वाति कस्तूरी को 15000 रुपए और एक ब्लाउज 15 दिन के अंदर फ्री में सिलकर देगी।