Hindi

महिला ग्राहक को बुटिक वाली देगी 15000 रु.-1 ब्लाउज फ्री, जानें क्यों..

Hindi

महिला ग्राहक को अब फ्री में मिलेगा ब्लाउज

महाराष्ट्र के धाराशिव में स्थित बुटिक वाली को एक महिला ग्राहक को अब 15000 रुपए और फ्री में एक ब्लाउज देना होगा।

Image credits: social media
Hindi

टाइम पर 2 ब्लाउज का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाया बुटिक

दरअसल, स्वाति कस्तूरी नामक एक महिला ने धाराशिव में स्थित मार्टि​न बुटिक को 2 ब्लाउज का ऑर्डर 13 जनवरी 2023 को दिया था।

Image credits: social media
Hindi

महिला ने 6300 रुपए के 2 ब्लाउज का दिया था ऑर्डर

महिला ने 2 ब्लाउज का ऑर्डर 6300 रुपए में दिया था, लेकिन बुटिक ने 25 जनवरी 2023 तक सिर्फ 1 ही ब्लाउज बनाया।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे ब्लाउज के लिए महिला ग्राहक को किया परेशान

बुटिक ने दूसरा ब्लाउज फरवरी में देने की बात कही, लेकिन कई बार चक्कर काटने और फोन करने के बावजूद वो महिला का ऑर्डर पूरा नहीं कर सका।

Image credits: social media
Hindi

बुटिक वाली ने दूसरा ब्लाउज देने से किया इंकार

महिला ग्राहक को काफी परेशान करने के बाद बुटिक मालिक नेहा संत ने दूसरा ब्लाउज देने से साफ इंकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

थक-हारकर उपभोक्ता फोरम पहुंची महिला

काफी परेशान होने के बाद महिला उपभोक्ता फोरम पहुंची। उसने बुटिक मालिक के खिलाफ समय पर ऑर्डर पूरा ना करने और मेंटली हरासमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई।

Image credits: social media
Hindi

कंज्यूमर फोरम ने बुटिक मालकिन को सिखाया सबक

ब्लाउज समय पर नहीं देने और महिला को परेशान करने को लेकर हाल ही में कंज्यूमर फोरम ने बुटिक को जबरदस्त सबक सिखाते हुए तगड़ा हर्जाना लगाया।

Image credits: social media
Hindi

बुटिक वाली अब महिला ग्राहक को देगी 15000 रुपए और फ्री में ब्लाउज

उपभोक्ता फोरम के आदेश के बाद अब बुटिक वाली महिला ग्राहक स्वाति कस्तूरी को 15000 रुपए और एक ब्लाउज 15 दिन के अंदर फ्री में सिलकर देगी।

Image credits: social media

मुंबई की बीच सड़क पर शर्मनाक काम करते थे ट्रांसजेंडर, रंगेहाथ पकड़े गए

क्या है लाडला भाई योजना, जानें किसे मिलेंगे हर महीने के 10 हजार रुपए

रात 1 बजे तक IAS पूजा खेडकर को देना पड़ा जवाब, एक-एक करके खुल रहे राज

110 एकड़ जमीन-17 लाख की घड़ी, 4 कारें, IAS पूजा खेडकर के पिता की दौलत