Hindi

110 एकड़ जमीन-17 लाख की घड़ी, 4 कारें, IAS पूजा खेडकर के पिता की दौलत

Hindi

पिता ने कहा-बेटी के सभी आरोप झूठे

 महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर सुर्खियों में हैं। अब उनके पिता दिलीप खेडकर ने सफाई दी है कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

Image credits: social media
Hindi

IAS पूजा खेडकर के पिता ने दी सफाई

आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीफ खेडकर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा-उनकी बेटी ने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। कोई हमारे परिवार के खिलाफ साजिश कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र में रह चुके हैं कर्मचारी

दिलीफ खेडकर महाराष्ट्र में सरकार कर्मचारी रह चुके हैं। वह प्रदूषण विभाग के कमिश्नर रह चुके हैं। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया।

Image credits: social media
Hindi

दिलीफ खेडकर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

बता दें कि दिलीफ खेडकर महाराष्ट्र के अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वह वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर मैदान में थे।

Image credits: social media
Hindi

पूजा के पिता के पास 40 करोड़ की दौलत

दिलीफ खेडकर के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 40 करोड़ की संपत्ति है। 110 एकड़ की जमीन, दो निजी कंपनी में पार्टनरी, 6 दुकानें, 7 फ्लैट हैं। 17 लाख की घड़ियां और 4 कारें हैं

Image credits: social media
Hindi

वाशिम जिले में डिप्टी कलेक्टर

तमाम विवादों के चलते ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर का पुणे तबादला कर दिया गया है। उन्हें वर्तमान में  वाशिम जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है।

Image credits: google

कौन हैं पुणे कलेक्टर सुहास,जिनकी वजह से IAS पूजा खेडकर का सच आया सामने

IAS बेटी पूजा खेडकर की मां और करामाती निकली, कर बैठी एक बड़ी गलती

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे अखिलेश-ममता और लालू, इनका हो रहा इंतजार

IAS बनने से पहले ही करोड़पति हो गईं थी पूजा खेडकर, हर साल कमाती 45 लाख