भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में राजनीति, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड-हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े दिग्गज मुंबई पहुंच चुके हैं।
यूपी के पूर्व CM और सपा सांसद अखिलेश यादव अनंत अंबानी और राधिका अबानी की शादी में शिरकत करने मुंबई पहुंच गए हैं।
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली रॉयल वेडिंग यानि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत-राधिका के विवाह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंच गई हैं।
अनंत-राधिका की भव्य शादी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यावद अपनी पत्नी रावड़ी देवी के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। उन्हें शुक्रवार दोपहर प्राइवेट एयरपोर्ट कलीना पर देखा।
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में बिहार से लालू यादव का पूरा परिवार आया हुआ है। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मुंबई शादी में शामिल होन के लिए पहुंचे हैं।
अनंत-राधिका की शादी में यूपी के CM योगी आदित्याथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं।
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में सबसे ज्यादा इंतजार पीएम नरेंद्र मोदी का हो रहा है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद फंक्शन में पहुंच सकते हैं।
अंबानी की इस रॉयल वेडिंग में सोनिया गांधी और राहुल गाधी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खुद 10 जनपथ आवास पर निमंत्रण देने पहुंचे थे।