Hindi

महाराष्ट्र की नई लेडी बॉस: मंत्री-मुख्यमंत्री, कमिश्नर भी करेंगे सलाम!

Hindi

महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव

सीनियर आईएएस अफसर सुजाता सौनिक महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव (Chief Secretary of Maharashtra) बन गई हैं। उन्होंने नया पद भार संभाल लिया है। अब मंत्री-मुख्यमंत्री भी इनसे सलाह लेंगे।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव

बता दें कि सुजाता सौनिक महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बन गई हैं। 64 साल के इतिहास में इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाली वो पहली वुमन्स ऑफिसर हैं।

Image credits: social media
Hindi

नितिन करीर की जगह सुजाता सौनिक

सुजाता सौनिक ने रविवार को रिटायर हुए आईएएस नितिन करीर (IAS Nitin Kareer) की जगह ली है। उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में नितिन करीर ने कार्यभार सौंपा।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र सीनियर IAS हैं सुजाता

सुजाता सौनिक 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती सीनियर अधिकारियों में होती है। वह प्रदेश के करीब-करीब सभी विभागों की प्रमुख्य रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा में जन्म महाराष्ट्र में अफसर

महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक हरियाणा की रहने वाली हैं, जबकि उनके पति बिहार के रहने वाले हैं। पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

संयुक्त राष्ट्र में काम कर चुकी हैं सुजाता सौनिक

सुजाता सौनिक संयुक्त राष्ट्र यानि यून के साथ 6 साल तक काम किया है। आईएएस सुजाता सौनिक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से ताकेमी फेलो हैं।

Image credits: social media

लोनावला के भुशी बांध की खूबसूरत तस्वीरें: जहां एक गलती से हो जाती मौत

कौन है वो महिला-जिसकी आइसक्रीम में निकली कटी उंगली, चीखते हुए भागी

असिस्टेंट डायरेक्टर बहू, 1 करोड़ की सुपारी देकर कराई ससुर की हत्या

महिला अंडरगारमेंट में 33 किलो सोना छिपाकर लाई, 8 माह की है गर्भवती