Hindi

महिला अंडरगारमेंट में 33 किलो सोना छिपाकर लाई, 8 माह की है गर्भवती

Hindi

एयर हॉस्टेस को पाइवेट पार्ट के बाद...

कुछ दिन पहले ही एक एयर हॉस्टेस को पाइवेट पार्ट में सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा था। अब मुंबई हवाई अड्डे से दो महिला को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 33 किलो सोना पकड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

केन्य से पकड़ी थी फ्लाइट

यह दोनों महिलाएं विदेशी हैं जो कि केन्या की राजधानी नौरबी से मुंबई आ रही थीं। लेकिन तालाशी के दौरान कस्टम विभाग को इन महिलाओं के पास से 32 किलो 79 ग्राम सोना पकड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

19 करोड़ 15 लाख सोने की कीमत

महिलाएं यह सोना केन्या से भारत तस्करी के लिए लेकर आई थीं। जब्त सोने की कीमत 19 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

अंडरगारमेंट्स और बैग में भरा था

महिलाओं ने यह सोना अपने अंडर गारमेंट्स और बैगों छिपाया हुआ था। जैसे ही वो मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उन पर शक हुआ। जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई।

Image credits: social media
Hindi

एक से 11 तो दूसरी से निकला 22 किलो सोना

दोनों महिलाओं के पास से अलग-अलग सोना पकड़ा गया है। एक महिला के पास से 11 किलो सोना मिला तो दूसरी के पास 22 किलो गोल्ड पकड़ा गया है।

Image credits: social media
Hindi

अंडरगारमेंट से सोने के 8 टुकड़े निकले

पहली वाली महिला ने जब चुपके से ग्रीन सिंग्नल पार किया तो उस पर शक हुआ। जिसके बाद जांच के दौरान उसके अंडरगारमेंट से सोने के 8 टुकड़े मिले। जबकि बाकी उसके बैग से वरामद किया।

Image credits: social media

लिस्ट में नाम-फोन भी आया, लेकिन प्रफुल्ल पटेल मोदी के मंत्री नहीं बने

IAS पति-पत्नी की बेटी 10वीं मंजिल से कूदी, मौत से पहले लिख गई वो बात?

पुणे कार दुर्घटना में नया खुलासा, ब्लड सैंपल से जुड़ा मामला

बेहद टैलेंटेड इंजीनियर थी अश्विनी कोष्टा, पुणे में रईसजादे ने मार डाला