Hindi

बेहद टैलेंटेड इंजीनियर थी अश्विनी कोष्टा, पुणे में रईसजादे ने मार डाला

Hindi

पोर्शे से होनहार बेटी को मार डाला

पुणे के बिगडै़ल रईसजादे ने अपनी लग्जरी कार पोर्शे से टक्कर मार एक होनहार बेटी अश्विनी कोष्टा और उसके दोस्त अनीश अवधिया को मौत की नींद सुला दिया। दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे

Image credits: social media
Hindi

अश्विनी कोष्टा जबलपुर की रहने वाली थी

अश्विनी कोष्टा मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली थी। वह वर्तमान में पुणे में रहकर एक नामी आईटी कंपनी में जॉब कर रही थी। वह अपने परिवार की लाड़ली बेटी थी।

Image credits: social media
Hindi

पूरे देश को हिलाकर रख दिया

अश्विनी की जिस तरह से मौत हुई उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। वहीं पिता सुरेश कुमार कोष्टा छाती पीटकर रोए जा रहे हैं। वह बार-बार यही कहते मेरी होनहार बेटी का क्या कसूर था।

Image credits: social media
Hindi

अश्विनी कोष्टा एक कामयाब इंजीनियर थी

अश्विनी कोष्टा एक कामयाब इंजीनियर थी, वह एमेजॉन जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर चुकी थी। हाल में उसने एमेजॉन से स्विच कर जॉनसंस कंपनी में ज्वॉइनिंग की थी।

Image credits: social media
Hindi

नाबालिग रईसजादे ने पोर्शे से उड़ा दिया

संडे रात अश्विनी कोष्टा अपने दोस्त अनीश अवधिया के साथ पुणे की एक रेस्टोरेंट से डिनर करके निकल रही थी। तभी कल्याणी नगर में नाबालिग रईसजादे ने पोर्शे कार से दोनों को टक्कर मार थी।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी पुणे के बड़े बिल्डर का बेटा

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल पुणे के बड़े बिल्डर हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी को निबंध लिखने की शर्त पर जमानत

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में कोर्ट ने सुनवाई की और आरोपी लड़के को अदालत ने निबंध लिखने की शर्त पर जमानत भी दे दी।

Image Credits: social media