भारत को वर्ल्ड क्लास की एयरलाइन जेट एयरवेज देने वाले नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का आज मुंबई में निधन हो गया। अनिता गोयल अपने पति का हर कदम पर साथ देती थीं। जो अब नहीं रहीं।
नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद थे। बीमार पत्नी को देखने के लिए शर्तों के साथ जमानत पर आए हैं। गोयल ने कोर्ट से कहा था-पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं, मिलने जाना है।
एक समय कायमाबी की बुलंदियों को छूने वाला गोयल परिवार मुश्किलों में है। नरेश गोयल के एक बेटा निवान और एक बेटी नम्रता है, बेटा बिजनेस में सक्रिय है, लेकिन बेटी को कई दिलचस्पी नहीं।
नरेश गोयल की बेटी नम्रता गोयल फिल्मी दुनिया में काम करती हैं। एक इंटरव्यू में नम्रता ने बताया था उन्होंने 14 साल की उम्र में फिल्म प्रोडक्शन में काम करना शुरू कर दिया था
नम्रता फिल्म प्रोडक्शन का काम करती हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली शॉर्ट फिल्म बनाई थी। वह बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'मंटो' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
नम्रता गोयल ने अपनी पढ़ाई लंदन से पूरी की है। उन्होंने करीब दो महीने तक रविचंद्ररन सिनेमेटोग्राफर के लिए काम किया है। कुल मिलाकर नम्रता अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री बना चुकी हैं।
नम्रता गोयल की एक फिल्म को कान्स फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। इस दौरान उनके पिता नरेश गोयल भी नजर आए थे। यह फिल्म मंटो थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभाई थी।