भीषण गर्मी के बीच मुंबई में 13 मई की दोपहर अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली, कि हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो गया। पहले तो जमकर धूल भरी आंधी चली, फिर तेज हवा के बाद जमकर बारिश हुई।
मुंबई के कई इलाकों में चली तेज हवा और आंधी से सैंकड़ों घरों के टिन शेड गिर गए। हजारों पेड़ गिर और कई की मौत की खबर है। बता दें कि 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
बता दें कि घाटकोपर में अंध ने ऐसा कहर बरपाया कि पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे इलाकों में कई के मरने की भी खबर है।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है, किसी ना किसी इलाके में रोज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज के तूफान और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था।
मुंबई के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश के चलते कई लोग फंस गए। खबर लगते ही बीएमसी की टीम ने सर्च एवं बचाव अभियान चलाया। कई जगह बड़े-बड़े पेड़ और बोर्ड गिरे पड़े हैं।
मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। तो कई रूट बदल दिए गए। वहीं लोकल ट्रेन और बसों के पहिए भी थम गए।