इस महान शख्स ने मनाया था पहला गुड़ी पड़वा, पूरे भारत को जिस पर है गर्व
Maharashtra Apr 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
9 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष
9 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो रही है। जिसे देश में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। महाराष्ट्र में नव-सवंत्सर, कहीं गुड़ी-पड़वा, दक्षिण में उगादी के रूप में मनाते हैं
Image credits: social media
Hindi
गुड़ी पड़वा पर घर में आती सुख-समृद्धि
गुड़ी पड़वा दो शब्दों से मिलकर बना है। गुड़ी शब्द का अर्थ विजय पताका और पड़वा का अर्थ प्रतिपदा से होता है। बताते हैं इस पर्व को विधि-विधान से मनाने पर घर में सुख और समृद्धि आती है।
Image credits: social media
Hindi
आज ही ब्रह्माजी ने की थी सृष्टि की रचना
धार्मिक मान्यता है कि आज ही के दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना का काम शुरू किया था। यानि गुड़ी पड़वा से सतयुग की शुरूआती हुई थी। इसे सृष्टि का प्रथम दिन या युगादि तिथि भी कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सम्राट विक्रमादित्य का गुड़ी पड़वा से कनेक्शन
तीसरी मान्यता है कि आज के दिन उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी। प्राचीन भारत के महान गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री ने अपने अनुसन्धान की रचना भी आज ही की थी।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए मनाता हैं गुड़ी-पड़वा
आज के दिन की दूसरी मान्यता यह भी है कि आज ही के दिन चैत्र प्रतिपदा पर भगवान श्रीराम ने बालि का वध कदिया था, जिसके बाद विजय पताका फहराई गई थी। इसलिए यह त्यौहार मनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
छत्रपति शिवाजी ने मनाया था पहला गुड़ी-पड़वा
गुड़ी पड़वा मराठियों का बड़ा त्यौहार है। मान्यता है आज के दिन माराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी ने मुगलों से युद्ध जीता था। जिसके बाद शिवाजी ने पहली बार गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया था।