भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले और मुगल शासकों के छक्के छुड़ाने वाले वीर सपूत महाराजा छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि आज 3 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है।
छत्रपति शिवाजी के शौर्य, देशभक्ति की भावना और साहस से हर कोई परिचित है। जो कि एक भारत के वीर सपूत और महापराक्रमी थे। लेकिन उनके परिवार में आज कौन-कौन है कोई नहीं जानता।
महाराष्ट्र के राजनेता उदयनराजे भोंजले छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं। वह सातारा सीट से एनसीपी के सांसद रहे हैं, वर्तमान में वो बीजेपी के हिस्सा हैं। लोग उन्हें राजा कहकर बुलाते हैं।
उदयनराजे भोसले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद थे। 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के सतारा से निर्वाचित हुए थे, महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में उदयन राजे मंत्री भी रह चुके हैं।
बता दें कि छत्रपति शिवाजी के वंशज भोंसले को लग्जरी कारों और बाइक्स का शौकीन हैं। समर्थकों के बीच वे अक्सर बुलेट चलाते देखा जाता है। इसलिए लोग उन्हें बुलेट राजा कहकर पुकारते हैं।
भोंसले की फैमिली में पत्नी दमयंति राजे, 10 साल की बेटी नयनतारा, 14 साल का बेटा वीर प्रताप सिंह हैं। उनकी पत्नी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। सिर्फ उदयन के लिए वोट मांगती हैं।