एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी सहयोगी लखन भैया के एनकाउंटर के केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
प्रदीप शर्मा मुंबई पुलिस में नौकरी के दौरान वो अफसर थे, जिनका गैंगस्टरों में काफी खौफ था। बदमाश उनके नाम से ही कांपते थे।
प्रदीप शर्मा का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। उन्हें अंडरवर्ल्ड से संबंधों के लिए 2008 में पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बहाल कर दिया गया।
प्रदीप शर्मा राजनीति में भी किस्मत अजमा चुके हैं। लेकिन उन्हें मुंबई के ही पूर्व पुलिस निरीक्षक राजेश पाडवी ने करारी वोटों से नालासोपारा सीट से हराया था।
ईमानदार और तेजतर्रार छवि के लिए पहचान बना चुके प्रदीप शर्मा ने मुंबई पुलिस विभाग में 35 साल नौकरी की। उन्होंने 150 से ज्यादा अपराधियों और आतंकियों का एनकाउंटर किया है।
2006 के लखन भैया एनकाउंटर में पीड़ित परिवार के वकील ने इसे साजिश बताया। लेकिन प्रदीप शर्म को बरी कर दिया, लेकिन उनके खिलाफ 2006 में अपील दायर की।