मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की है। इसके साथ ही ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की है।
अंबानी की बड़ी बहू- श्लोका मेहता ने स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका से ग्रेजुएशन तो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर।
बेटी ईशा अंबानी ने स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। हायर स्टडी अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA भी किया है।
वहीं दूल्हे राजा अनंत अंबानी भी कम पढ़े लिखे नहीं हैं। अनंत ने स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद यूएस के ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
अंबानी की छोटी बहू- राधिका मार्चेंट ने स्कूलिंग मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से की है। न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया।
अब बात करते हैं नीता अंबानी की, जिन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। वह एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम टीचर भी हैं।
मुकेश अबानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। फिर MBA की पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। लेकिन पूरा नहीं कर पाए।