जानिये कौन है मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा
Maharashtra Mar 01 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
1993 में किए सीरियल ब्लास्ट
मुंबई में 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट मामले में शामिल आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को राजस्थान अजमेर की टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
दो आरोपियों को सुनाई सजा
कोर्ट ने दो आरोपियों इरफान और हमीदुद्दीन को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। ये मामला साल 2014 से विचाराधीन था।
Image credits: social media
Hindi
यहां हुए थे सीरियल ब्लास्ट
1993 में बाबरी मस्जिद गिराने के बाद कानपुर, हैदराबाद, सूरत, मुंबई, लखनऊ, कोटा में ट्रेनों में एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट हुए थे। जिसमें अब्दुल करीम टुंडा आरोपी था।
Image credits: social media
Hindi
मास्टर माइंड था टुंडा
टुंडा इन धमाकों का मास्टर माइंड था। जिसे 2013 में नोपाल बार्डर से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ कई देशों में आतंकवाद के केस चल रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जानिये कौन है टुंडा
टुंडा का जन्म दिल्ली के दरियागंज में छत्तालाल मियां क्षेत्र में एक गरीब परिवार में हुआ था। उसने यूपी के गाजियाबाद में पिलखुआ गांव में कारपेंटर का काम शुरू किया था।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई में की संस्था की स्थापना
टुंडा ने बाद में मुंबई आकर मुस्लिम समाज के लिए तंजीम इस्लाह उल मुस्लिमीन नामक संस्थान की स्थापना की थी। टुंडा कबाड़ी का काम करता था।
Image credits: social media
Hindi
कपड़ों का किया कारोबार
टुंडा ने आतंकवादी बनने से पहले कपड़ों का कारोबार भी किया। उसके पिता धातुओं को गलाने का काम करते थे।
Image credits: social media
Hindi
80 के दशक में बना आतंकवादी
पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के गुर्गों के माध्यम से टुंडा लश्कर ए तैयबा के संपर्क में आकर कट्टरपंथी हो गया। जिसके बाद उसने 1993 में सीरियल ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया।
Image credits: social media
Hindi
बम बनाने की दी ट्रेनिंग
1992 में टुंडा बांग्लादेश भाग गया था। उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग भी आतंकवादियों को दी थी। इसके बाद वह भारत लौट आया था।