Maharashtra हैवान बनी महिला टीचर,11 साल की लड़की को बंदकर किया टॉर्चर
Maharashtra Feb 15 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
हैवान बन गई टीचर
महाराष्ट्र के ठाणे में कपूरवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 33 साल की महिला टीचर हैवानियत पर उतर आई। उन्होंने जो हरकत 11 साल की मासूम के साथ की है। वह हैरान करने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
बच्चे के लिए रखी लड़की
महिला टीचर ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए एक 11 साल की लड़की को रखा था। लेकिन वह उसे काफी प्रताड़ित करने लगी। उसे घर से भी बाहर नहीं निकलने देती थी।
Image credits: social media
Hindi
भूख प्यासा कमरे में बंद
महिला टीचर ने नाबालिग लड़की को भूखा प्यास और कमरे में बंद करके रखा। जिससे वह परेशान होकर रोने लगी थी। ये बात पड़ोस में काम करने आनेवाली बाईयों को पता चली।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस को शिकायत
काम वाली बाईयों ने महिला टीचर की शिकायत की और महिला के चुंगल से बालिका को छुड़ाया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और टीचर की तलाश में जुट गई है।
Image credits: social media
Hindi
बच्ची से की मारपीट
महिला टीचर ने दिल्ली की रहने वाली लड़की को काम पर रखा था। वह बच्चे की देखभाल ठीक से नहीं करने का आरोप लगाकर बच्ची के साथ मारपीट भी करती थी।