Hindi

पोता हो तो अनंत अंबानी जैसा, जो अपनी शादी में दादी का सपना पूरा कर रहा

Hindi

दुल्हन सा सजा जामनगर

जामनगर धरती देश- दुनिया के रईसों और सेलिब्रिटीज के लिए तैयार हो चुकी है। क्योंकि 1 मार्च से यहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी-मंगेतर राधिका के साथ प्री-वेडिंग करने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी को जामनगर ही क्यों पसंद

भारत के नंबर-1 अमीर मुकेश अंबानी के लिए आज सब संभव है। वह चाहते तो अमेरिका या लंदन से बेटे की शादी कर सकते थे। लेकिन अनंत ने जामनगर ही क्यों पसंद किया।

Image credits: social media
Hindi

दादी का सपना पूरा कर रहे अनंत

अनंत अंबानी ने मीडिया को बताया कि उनकी दादी यानि कोकलाबेन अंबानी चाहती थीं कि मेरी शादी जामनगर से हो, इसलिए मैं उनका सपना पूरा कर रहा हूं।

Image credits: social media
Hindi

जामनगार से अंबानी परिवार की यादें

अनंत ने कहा कि मेरी दादी का जन्म स्थान जामनगर है, इस जगह से मेरे परिववार की बहुत यादें जुड़ी हैं। इसिलए दादी की इच्छा पूरी की है।

Image credits: social media
Hindi

जामनगार कोकलाबेन का बर्थ पैलेस

जब मैंने दादी से पूछा कि विवाह कहां से करना चाहिए तो उन्होंने एक पल सोचे बिना कहा जामनगर से...यह मेरी पसंदीदा जगह है।

Image credits: social media
Hindi

धीरूभाई अंबानी का जामनगर से कनेक्शन

अनंत ने बताया- जामनगर से दादी जी धीरूभाई अंबानी ने बिजनेस शुरू किया था। पापा मुकेश अंबानी ने जिसे यहां से आगे बढ़ाया।

Image credits: google

Mumbai Local Train : वित्तमंत्री ने किया सफर, यात्रियों ने ली सेल्फी

खुशखबरी: मराठा आरक्षण बिल हुआ पास, मराठाओं को आराम से मिलेंगी नौकरी

Maharashtra हैवान बनी महिला टीचर,11 साल की लड़की को बंदकर किया टॉर्चर

वो वजह, जिसके कारण पूर्व CM अशोक चह्वाण ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा